06 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स (06 February 2023 Current Affairs)

Q.1. हाल ही में किसने ‘पे एज यू ड्राइव’ पॉलिसी लांच की है ?
Ans. न्यू इंडिया एश्योरेंस

Q.2. हाल ही में 10000 नए MSMEs पंजीकृत करने वाला पहला जिला कौनसा बना है ?
Ans. एर्नाकुलम

Q.3. हाल ही में किसे खुफिया मामलों को देखने वाली US हाउस कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमी बेरा

Q.4. हाल ही में अडानी इंटरप्राइजेज शेयरों को किस देश के सूचकांक से हटाया गया है ?
Ans. अमेरिका

Q.5. हाल ही में किसने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में वाटर स्पोर्ट्स में चार स्वर्ण पदक जीते हैं ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.6. हाल ही में किस कंपनी ने AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक में 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है ?
Ans. गूगल

Q.7. हाल ही में 2027 के फुटबॉल एशिया कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
Ans. सऊदी अरब

Q.8. हाल ही में किसने ‘इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2023’ जीती है ?
Ans. साई संजय

Q. 9. हाल ही में कासीनाधुनी विश्वनाथ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. फिल्म निर्माता

Q.10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की है ?
Ans. सिक्किम

Q.11. हाल ही में किसने जसीडीह में ‘इफको नैनो यूरिया तरल उर्वरक संयंत्र’ की आधारशिला रखी है ?
Ans. अमित शाह

Q. 12. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2023 कब मनाया गया है ?
Ans. 04 फरवरी

Q.13. हाल ही में ‘रक्षक: एक शाम गुजरात पुलिस के नाम’ कार्यक्रम की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. अहमदाबाद

Q.14. हाल ही में ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री किस राज्य में बनाई जायेगी ?
Ans. उत्तराखंड

Q. 15. हाल ही में किस देश ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।