YouthRisers Online Scholarship Exam

रजिस्ट्रेशन फीस : Rs.250/-

स्कॉलरशिप की धनराशि (Scholarship Amount)

1st स्कॉलरशिप
Rs.100000/- (एक लाख)

2nd स्कॉलरशिप
Rs.50000/- (50 हजार)

3rd स्कॉलरशिप
Rs.25000/- (25 हजार)

4th स्कॉलरशिप
Rs.20000/- (20 हजार)

5th स्कॉलरशिप
Rs.15000/- (15 हजार)

6th स्कॉलरशिप
Rs.10000/- (10 हजार)

7th स्कॉलरशिप
Rs.5000/- (5 हजार)

100 प्रतिभागियों को सांत्वना के रूप में प्रत्येक प्रतिभागी को Rs.1000/-
और 100 प्रतिभागियों को सांत्वना के रूप में प्रत्येक प्रतिभागी को Rs.500/-


प्रतियोगिता का फॉर्म भरें

प्रतियोगिता के नियम और शर्तें

यह स्कॉलरशिप कम से कम 2500 प्रतिभागियों के भाग लेने पर वितरित होगा।
प्रतिभागी कम या ज्यादा होने पर स्कॉलरशिप की धनराशि घट या बढ़ सकती है।

स्कॉलरशिप की यह रैंक, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या (2 हजार पाँच सौ) और मेरिट के आधार पर निर्धारित है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम होने पर स्कॉलरशिप की धनराशि का वितरण सांत्वना के रूप में दिया जायेगा।


🔴परीक्षा शुल्क एग्जाम की डेट से 7 दिन पहले वापस ले सकते हैं। इसके लिए हमारे संपर्क सूत्र 7266900369 पर कॉल करके या whatsapp मैसेज करके वापस करा सकते हैं। (Admin Charge + GST not refundable)*

🔴परीक्षा देते समय एप्लीकेशन या वेबसाइट पर अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो इसका जिम्मेदार कोई नहीं होगा।

🔴परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अगर किसी प्रकार का वाद विवाद होता है तो परीक्षा की शुल्क वापस किया जायेगा अथवा प्रतिभागी को फिर से परीक्षा देनी होगी।

🔴परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अगर किसी प्रकार का वाद विवाद होता है तो परीक्षा की शुल्क वापस किया जायेगा अथवा प्रतिभागी को फिर से परीक्षा देनी होगी। जो कि YouthRisers संस्था द्वारा चिन्हित स्थान पर परीक्षा होगी। 

🔴 अंतिम निर्णय अथवा न्यायिक सम्बंधित अधिकार YouthRisers संस्था के हाथ में होगा।

🔴 प्रतियोगिता में निर्धारित प्रश्न और उनके उत्तर में अगर कोई त्रुटि होती है तो इसका जिम्मेदार कोई नहीं होगा। यह त्रुटि डेटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा मात्र एक मानवीय भूल होगी जिसका सुधर किया जायेगा।


शर्तें लागू



पंजीकरण शुल्क का भुगतान कैसे करें


  • पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Payment Gateway का इस्तेमाल करें।
  • ऑफलाइन फीस जमा करने के लिए निचे दिए गए PhonePe नम्बर पर पेमेंट करें।
  • पेमेंट सफल होने के बाद पेमेंट डिटेल का स्क्रीनशॉट ले।
  • निचे दिए गए वाट्सएप्प नंबर पर अपने नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ स्क्रीनशॉट को भेजे।
  • फिर निचे दिए गए नंबर पर कॉल करके पेमेंट कन्फर्म करें।
  • Note – कई लोग का पेमेंट एक साथ कर सकते हैं।