SSC CGL Result: एसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, स्कोरकार्ड हुआ जारी, यहां ssc.nic.in करें चेक
SSC CGL Result: Big news regarding SSC graduate level exam, scorecard released, check here ssc.nic.in
SSC CGL 2022 Tier 1 Scorecard:
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीजीएल को लेकर बड़ी खबर है, आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल 2022 टीयर-1 परीक्षा के स्कोरकार्ड कल देर शाम जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स अपना स्कोर कॉर्ड ssc.nic.in पर देख सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल के कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर दी है, दरअसल जिन कैंडिडेट्स को अपने स्कोर कॉर्ड का इंतजार था, अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि कल देर शाम कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2022 टीयर-1 परीक्षा (SSC CGL 2022 Tier 1 Scorecard) का स्कोर कॉर्ड जारी कर दिए है.
स्कोर कॉर्ड देखने के लिए कैंडिडेट्स को ssc.nic.in जाकर चेक करना होगा. राजस्थान के जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 टीयर-1 परीक्षा के स्कोर कॉर्ड का इंतजार कर रहे थे उनके लिए भी ये खबर काम की है, वो भी ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
हालांकि एसएससी सीजीएल 2022 टीयर-1 परीक्षा के स्कोर कॉर्ड को लेकर चर्चा तो 22 फरवरी के बाद तेज हो गई थी. कई बार डेट बदली फिर अंतत: 28 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग ने स्कोर कॉर्ड जारी ही कर दिया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार टीयर-I सीजीएलई 2022 के मार्क्स 27 फरवरी को ही लाइव किए जा चुके हैं, यह 13 मार्च 2023 तक आयोग के वेब पर रहेंगे.
अपना स्कोर कार्ड जानें कैसे करें चेक
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें
लॉगइन डिटेल्स भरें फिर सब्मिट करें.
फिर आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेंगे.