मौलिक अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – important questions related to fundamental rights

मौलिक अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - important questions related to fundamental rights

मौलिक अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – important questions related to fundamental rights

Q1. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?
A.भाग II
B.भाग III ✅✅
C.भाग IV
D.भाग VI

Q2. भारत के संविधान का भाग III सम्बद्ध है –
A.राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से
B.मूल कर्तव्यों से
C.मूल अधिकारों से ✅✅
D.नागरिकता से

Q3. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?
A. भारत
B.संयुक्त राज्य अमेरिका✅✅
C.फ्रांस
D.ब्रिटेन

Q4. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है –
A.संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक✅✅
B.संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
C.संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
D.संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

Q5. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है ?
A.भाग I
B.भाग II
C.भाग III✅✅
D.भाग IV

Q6. मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह –
A.न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
B.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है
C.सरलता से संशोधनीय नहीं है
D.मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है✅✅

Q7. भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है ?
A.21
B.22
C.23
D.24✅✅

Q8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गए थे ?
A.6
B.7✅✅
C.4
D.5

Q9. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?
A.6✅✅
B.7
C.8
D.9

Q10. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार –
A.मूल संविधान का हिस्सा था✅✅
B.चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
C.संसद द्वारा 1952 में जोड़े गये थे
D.42वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।