UP Education News: Mughals will not be taught in UP, Yogi government’s big decision related to education
मुगलों के नाम पर रखे गए नामों को बदलने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किताबों से मुगलों के बारे में पाठ हटवा दिए हैं. हाल ही मे इसकी तस्दीक हुई है.
योगी सरकार ने शिक्षा के ताल्लुक से बड़ा फैसला लिया है. यूपी सरकार ने 11वीं और 12वीं यूपी बोर्ड के सैलेबस में बड़ी तबदीली की है. अब इन क्लासों के बच्चों को मुगल इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा. यूपी सरकार का ये फैसला यूपी बोर्ड और CBSE बोर्ड दोनों के लिए लागू होगा. नए फैसले के बाद यूपी बोर्ड और CBSE बोर्ड ने अपने 2023-2024 के सैलेबस में तबदीली की है.
मुगल दरबार वाला पाठ हटाया
नई तबदीली के तहत इतिहास से कुछ पाठ हटाए गए हैं. किताब से मुगल दरबार वाला पाठ हटाया गया है. इसके अलावा 11वीं कक्षा की किताब से ‘इस्लाम का उदय’, ‘औद्योगिक क्रांति’, ‘संस्कृतियों में टकराव’ और ‘समय की शुरूआत’ पाठ हटाए गए हैं. इसके अलावा नागरिक शाष्त्र की किताब से ‘शीत युद्ध’ और ‘अमेरिकी वर्चस्व’ पाठ हटाया गया है.
NCERT की किताब से हटाए गए पाठ
इसी तरह से NCERT ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से 12वीं कक्षा की किताब भारतीय इतिहास के कुछ विषय-II से मुगल दरबार और शासक से जुड़े कुछ पाठ हटा दिए हैं. इससे पहले ‘अकबरनामा’, ‘मुगल शासक और उनका साम्राज्य’, ‘शाही नौकरशाही’, ‘सूचना तथा साम्राज्य’ और ‘औपचारिक धर्म’ के बारे में पढ़ाया जाया था.