राष्ट्रीय जलीय जीव – गंगा डॉल्फिन (National Aquatic Animal – Gangetic Dolphin)
- 5 अक्टूबर 2009 को गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया |
- गंगा डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम प्लैटानिस्टा गैंगेटिका है |
- यह मुख्यतः दक्षिण एशिया में ताजे पानी में पाई जाती हैं |
महत्त्व (Importance)
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा नदी डॉल्फ़िन है। यह एक लुप्तप्राय मीठे पानी की डॉल्फ़िन है जो भारतीय उपमहाद्वीप के क्षेत्र में पाई जाती है। डॉल्फ़िन की इस प्रजाति को दो उप-प्रजातियों में विभाजित किया गया है गंगा नदी डॉल्फ़िन और सिंधु नदी डॉल्फ़िन।गंगा नदी डॉल्फिन गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों और उनकी सहायक नदियों में पाई जाती है, जबकि यह नदी डॉल्फ़िन केवल पाकिस्तान में सिंधु नदी और पंजाब में ब्यास नदी में पाई जाती है।
अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।