पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड “लोहा और निकेल” बना होता है ?
🔴 पृथ्वी की तीन परत होती हैं –
👉 क्रस्ट – क्रस्ट सबसे ऊपर की परत होती है, जिसमे सिलिकॉन और एल्यूमीनियम पाए जाते हैं।
👉 मेंटल – मेंटल जो है वो क्रस्ट से निकली परत होती है, इसमें सिलिकॉन और मैग्नीशियम पाए जाते हैं।
👉 कोर – और सबसे अंदर की परत कोर होती है, जिसमे निकल और आयरन होते हैं।
अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।