करेंट अफेयर्स || 19 फरवरी 2024

Current Affairs || 19 February 2024

👉 हाल ही में किसे बिजनेस के क्षेत्र में लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2024 में स्पेशल अवार्ड मिला है?
(A) ईशा अंबानी ✅
(B) कैटरीना कैफ
(C) दीपिका पादुकोण
(D) आलिया भट्ट

👉 हाल ही में 100% घरेलू नल जल कनेक्शन हासिल करने वाला पहला उत्तर पूर्वी राज्य कौन सा बना है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश ✅
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय

👉 हाल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए edx के साथ साझेदारी की है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) आंध्र प्रदेश ✅
(D) असम

👉 हाल ही में कौन सा देश मध्य पूर्व में ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन लॉन्च कर रहा है?
(A) UAE
(B) सऊदी अरब ✅
(C) इजरायल
(D) फ्रांस

👉 हाल ही में किसे 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A) गुलजार
(B) रामभद्राचार्य
(C) उपयुक्त दोनों ✅
(D) सुमित सिन्हा

👉 हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाया है?
(A) सिंगापुर
(B) फ़्रांस
(C) ग्रीस ✅
(D) भूटान

👉 हाल ही में इम्तियाज कुरैशी का निधन हुआ है वह कौन थे?
(A) शेफ ✅
(B) पत्रकार
(C) गायक
(D) अभिनेता

👉 हाल ही में 12वें वार्षिक ट्रैवल रिव्यू अवार्ड 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) हिमाचल प्रदेश ✅
(D) झारखंड

👉 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर रिजवान जावेद पर 17.5 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है?
(A) पाकिस्तान
(B) UK ✅
(C) बांग्लादेश
(D) ईरान

👉 हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कब मनाई गई है ?
A) 18 फरवरी
(B) 17 फरवरी
(C) 19 फरवरी ✅
(D) 16 फरवरी

👉 प्रश्न-11 हाल ही में EIL ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कि आईआईटी के साथ समझौता किया है?
(A) IIT रुड़की ✅
(B) IIT कानपुर
(C) IIT दिल्ली
(D) IIT मद्रास

👉 हाल ही में भारत में पहला फ्रेंच फिल्म महोत्सव कहां शुरू हुआ है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता ✅
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरु

👉 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बागची श्री शंकरा कैंसर केंद्र का उद्घाटन किया है?
(A) ओड़िशा ✅
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

👉 प्रश्न-14 हाल ही में किसे ICJ का नया अध्यक्ष चुना गया है?
(A) विक्टर हेली
(B) सिराज अहमद
(C) विजय बिश्नोई
(D) नवाफ सलाम ✅

👉 हाल ही में किस राज्य में तीन दिवसीय ‘नागी पक्षी महोत्सव’ शुरू होगा?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओड़िशा
(C) बिहार ✅
(D) उत्तराखंड

👉 ‘INS जटायु’ किस केंद्र शासित प्रदेश में अपना नौसैनिक बेस बनाएगा?
(A) चंडीगढ़
(B) लक्षद्वीप ✅
(C) जम्मू कश्मीर
(D) अंडमान निकोबार

👉 ’मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना’ का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है?
(A) नागालैंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान ✅
(D) पंजाब

👉 ‘प्रबोवो सुबियांतो’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?
(A) मलेशिया
(B) पुर्तगाल
(C) मिस्र
(D) इंडोनेशिया ✅

👉 ‘16वीं विश्व समाजिक मंच’ की बैठक कहाँ शुरू हुई है?
(A) काठमांडू ✅
(B) ढाका
(C) नई दिल्ली
(D) बेरूत

👉 बोइंग डिफेंस इंडिया (BID) के प्रबंध निदेशक कौन बने है?
(A) दलजीत सिंह
(B) निखिल जोशी ✅
(C) शांतनु झा
(D) मनोज सिंह

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।