Current Affairs || 24 February 2024
👉 अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के संबंध में केंद्र ने हाल ही में किस बदलाव को मंजूरी दी है?
(A) अंतरिक्ष क्षेत्र में FDI पर प्रतिबंध बढ़ाया गया
(B) अंतरिक्ष क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश की अनुमति ✅
(C) अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई को 50% सीमित करना
(D) अंतरिक्ष क्षेत्र में विदेशी निवेश पर पूर्ण प्रतिबंध
👉 हाल ही में नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग शुरू हुआ वह क्या है?
(A) नई दिल्ली में एक संगीत समारोह
(B) भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर एक वार्षिक सम्मेलन ✅
(C) एक साहित्यिक पुरस्कार समारोह
(D) सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने वाला एक खेल आयोजन
👉 रायसीना डायलॉग के 2024 संस्करण का विषय क्या है?
(A) “टेक फ्रंटियर्स: विनियम और वास्तविकताएँ”
(B) “ग्रह के साथ शांति: निवेश और नवप्रवर्तन”
(C) “चतुरंगा: संघर्ष, प्रतियोगिता, सहयोग, निर्माण” ✅
(D) “विउपनिवेशीकरण बहुपक्षवाद: संस्थाएं और समावेशन”
👉 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 119वां देश कौन बन गया हैं?
(A) यूक्रेन
(B) अफगानिस्तान
(C) इराक
(D) माल्टा ✅
👉 हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का 17वां संस्करण कब शुरू होगा?
(A) 22 मार्च ✅
(B) 15 मार्च
(C) 30 मार्च
(D) 25 मार्च
👉 हाल ही में किस प्रख्यात संवैधानिक न्यायविद् का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
(A) डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़
(B) सर् एम मुंशी
(C) एन ए पालकीवाला
(D) फली एस. नरीमन ✅
👉 हाल ही में भारत और ग्रीस ने “द्विपक्षीय व्यापार” को दोगुना करने का लक्ष्य कब तक निर्धारित किया हैं?
(A) 2025
(B) 2028
(C) 2030 ✅
(D) 2035
👉 हाल ही में 9वें “रायसीना डायलॉग” संस्करण का उद्घाटन नईदिल्ली में कब किया गया है?
(A) 20-22 फरवरी
(B) 21-23 फरवरी ✅
(C) 23-25 फरवरी
(D) 22-25 फरवरी
👉 हाल ही में प्रतिष्ठित “घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार” से सम्मानित किसे किया जाएगा?
(A) बीरबल साहनी
(B) अनिल काकोडकर
(C) होमी जहाँगीर भाभा
(D) अदिति सेन डे ✅
👉 हाल ही में किसके अनुसार वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि 6.5% तक हो जाएगी?
(A) IBM के अनुसार
(B) मॉर्गन स्टैनली का अनुमान ✅
(C) विश्व बैंक के अनुसार
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार
👉 हाल ही में कर्नाटक उच्चन्यायालय के मुख्यन्यायाधीश किसे नियुक्त किये जायेंगे?
(A) न्यायमूर्ति अंजारिया
(B) श्री सत्य पाल सिंह प्रेमी
(C) न्यायमूर्ति अंजारिया ✅
(D) एचएल दत्तू
👉 हाल ही में “नौसैनिक अभ्यास मिलन-2024” के 12वें संस्करण का आधिकारिक उद्घाटन किसने किया है?
(A) राजनाथ सिंह ✅
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) द्रोपदी मुर्मू
👉 हाल ही में उत्तर भारत के पहले ‘पिज्जा एटीएम’ का अनावरण कहां पर किया गया हैं?
(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़ ✅
(D) कर्नाटक
👉 हाल ही में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ का आयोजन किस देश में हुआ हैं?
(A) नेपाल ✅
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
👉 हाल ही में मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस कब मनाया गया हैं?
(A) 18 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 21 फरवरी ✅
(D) 22 फरवरी
👉 हाल ही में केन्द्रीय मंत्री अशिनी वैष्णव किस राज्य से राज्यसभा सदस्य चुने गए है?
(A) बंगाल
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा ✅
👉 हाल ही में बोइंग डिफेंस इंडिया के नए प्रबंध निदेशक किसे बनाये गए हैं?
(A) डेनिस मुइलेनबर्ग
(B) निखिल जोशी ✅
(C) मैकडॉनेल डगलस
(D) संदीप शर्मा
👉 हाल ही में ‘विश्व शांति और समझ दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 21 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 23 फरवरी ✅
(D) 22 फरवरी
👉 हाल ही में किस देश में भाषा दिवस अमर एकुशी मनाया गया है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश ✅
(C) म्यांमार
(D) ग्रीक
👉 हाल ही में सबसे बड़ा आदिवासी त्यौहार सम्मक्का सरक्का मेदाराम जथारा कहां आयोजित किया गया है?
(A) तेलंगाना ✅
(B) झारखण्ड
(C) सिक्किम
(D) छत्तीसगढ़