करेंट अफेयर्स || 25 फरवरी 2024

Current Affairs || 25 February 2024

👉 हाल ही में मॉर्निंग कंसल्ट 2024 तक 78% अनुमोदन रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में कौन उभरा?
(A) मेक्सिको के राष्ट्रपति
(B) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ✅
(C) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
(D) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

👉 हाल ही में काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टरों में कुल निवेश कितना है?
(A) 20,000 करोड़ रुपये
(B) 22,500 करोड़ रुपये ✅
(C) 25,000 करोड़ रुपये
(D) 30,000 करोड़ रुपये

👉 हाल ही में भारत नेट चरण- II – गुजरात फाइबर ग्रिड नेटवर्क लिमिटेड परियोजना से कितनी ग्राम पंचायतों को लाभ होने की उम्मीद है?
(A) 5,000 के लगभाग
(B) 6,000 के लगभाग
(C) 7,000 के लगभाग
(D) 8,000 से अधिक ✅

👉 केंद्र सरकार ने 2021-22 से किस वर्ष की अवधि के दौरान लगभग 1,180 करोड़ रुपये की कुल लागत पर ‘महिलाओं की सुरक्षा‘ पर अंब्रेला योजना के कार्यान्वयन को जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
(A) 2024-25
(B) 2025-26 ✅
(C) 2026-27
(D) 2027-28

👉 केंद्र ने अंतरिक्ष क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति देते हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI नीति) में संशोधन को मंजूरी दे दी है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 51%
(D) 100% ✅

👉 हाल ही में सबसे बड़ा आदिवासी त्यौहार सम्मक्का सरक्का राम जथारा कहाँ आयोजित किया गया है ?
(A) झारखंड
(B) तेलंगाना ✅
(C) सिक्किम
(D) छत्तीसगढ़

👉 हाल ही में किसने सबसे तेज 10000 T20 रन बनाए हैं ?
(A) एरोन फिंच
(B) रोहित शर्मा
(C) बाबर आजम ✅
(D) विराट कोहली

👉 हाल ही में भारत और कौनसा देश 2030 तक ‘द्विपक्षीय व्यापार’ दोगुना करने पर सहमत हुए हैं ?
(A) फ्रांस
(B) ग्रीस ✅
(C) सिंगापुर
(D) ग्रीक

👉 हाल ही में फली एस नरीमन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) वकील ✅
(B) गायक
(C) पत्रकार
(D) अभिनेता

👉 हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया है ?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल ✅
(D) भूटान

👉 हाल ही में ‘एशियाई इनडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(A) 05
(B) 04 ✅
(C) 06
(D) 09

👉 Q.9. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क किस देश के पास है ?
(A) USA
(B) चीन
(C) भारत ✅
(D) बांग्लादेश

👉 हाल ही में किस देश में भाषा दिवस ‘अमर एकुशी’ मनाया गया है ?
(A). नेपाल
(B) बांग्लादेश ✅
(C) म्यांमार
(D) भूटान

👉 हाल ही में किस राज्य में पीएम श्री योजना का शुभारंभ हुआ है ?
(A) छत्तीसगढ़ ✅
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) सिक्किम

👉 हाल ही में किसने डबलिन इन डिप्लोमेसी नामक पुस्तक लिखी है ?
(A) KVS मनियन
(B) प्रशांत कुमार
(C) एस डी मुनि ✅
(D) विवेक शर्मा

👉 हाल ही में किस राज्य में केला उत्सव 2024 का आयोजन किया गया है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश ✅
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान

👉 हाल ही में किसने अंडरवाटर फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर 2024 का पुरस्कार जीता है ?
(A) एलेक्स डॉसन ✅
(B) नीमा श्रीवास्तव
(C) अदिति सेन डे
(D) सोनी श्रीवास्तव

👉 हाल ही में उत्तर भारत के पहले पिज्जा एटीएम का अनावरण कहाँ हुआ है ?
(A) गुरुग्राम
(B) नई दिल्ली
(C) चंडीगढ़ ✅
(D) जयपुर

👉 शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ रायपुर, छत्तीसगढ़ में कितने PM SHRI स्कूलों का उद्घाटन किया है?
(A) 202
(B) 211 ✅
(C) 210
(D) 203

👉 हाल ही में 9वें “केंद्रीय उत्पाद शुल्क” दिवस कब मनाया गया है?
(A) 22 फरवरी
(B) 24 फरवरी ✅
(C) 23 फरवरी
(D) 20 फरवरी

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।