करेंट अफेयर्स || 27 फरवरी 2024

Current Affairs || 27 February 2024

करेंट अफेयर्स || 27 फरवरी 2024

👉 भारत के कई राज्यों के अनुसार उन्हें करों के वितरण का उचित हिस्सा प्राप्त नहीं हो रहा है, संविधान का कौन-सा अनुच्छेद करों के वितरण की रूपरेखा निर्दिष्ट करता है ?
✅ अनुच्छेद 270

👉 भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित विद्युत उत्पादन क्षमता को मौजूदा 42% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत करना है?
✅ 50%

👉 हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजकर 2024-25 सत्र से ग्रेड 1 में प्रवेश की आयु कितने वर्ष करने को कहा है?
✅ 6 वर्ष

👉 हाल ही में आयोजित त्रिपक्षीय तटरक्षक एक्सरसाइज ‘दोस्ती’ जो 1991 में भारतीय और मालदीव तटरक्षक बल के बीच शुरू की गई थी। श्रीलंका पहली बार किस वर्ष इस अभ्यास में शामिल हुआ था?
✅ 2012 में

👉 हाल ही में किस देश की निजी कंपनी ने चंद्रमा पर पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान उतारकर इतिहास रच दिया है?
✅ अमेरिका

👉 निम्नलिखित में कौन-सा संगठन जल्द ही भारत में बने लेजर हथियार DURGA–2 का परीक्षण करने की योजना बना रहा है?
✅ DRDO

👉 हाल ही में युवा मामले और खेल मंत्रालय ने बहुप्रतीक्षित_उत्तर-पूर्व युवा महोत्सव 2024 के लिए ‘लोगो’ का अनावरण किया है।
✅ सातवें

👉 हाल ही में किस बैंक ने भारत में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (जीआईएफटी) के तहत फिनटेक शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?
✅ एशियाई विकास बैंक

👉 एशिया के सबसे बड़े जनजातीय त्यौहार ‘मेदाराम जात्रा मेला’ किस राज्य में शुरू किया गया है?
✅ तेलंगाना

👉 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंजाब के ‘स्टेट आइकॉन’ के रूप में किसे नामित किया गया है?
✅ शुभमन गिल

👉 असम के मुख्यमंत्री ने 26 फरवरी को विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) लाने पर विचार कर रही है, इसका उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
✅ अनुच्छेद 44

👉 11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?
✅ चंडीगढ़

👉 विश्व में गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के योगदान के विषय में जागरूकता फैलाने और इन संगठनों के प्रयासों का सम्मान करने हेतु किस तारीख को ‘विश्व एनजीओ दिवस’ मनाया जाता है?
✅ 27 फरवरी

👉 मुल्लापेरियार बांध किस भारतीय राज्य में पेरियार नदी पर स्थित एक गुरुत्वाकर्षण बांध है?
✅ केरल

👉 भारत 2023 में 5.3 मिलियन लीक डेटा मामलों के साथ सर्वाधिक उल्लंघन वाले देशों की सूची में किस स्थान पर है?
✅ 05वें

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।