करेंट अफेयर्स || 03 मार्च 2024

Current Affairs || 03 March 2024

करेंट अफेयर्स || 03 मार्च 2024


01👉 ‘राष्ट्रीय जन्मदोष जागरूकता माह’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है।
‘National Birth Defects Awareness Month’ has started in New Delhi.


02👉गुजरात के धोलेरा में भारत का पहला ‘सेमीकंडक्टर फैबरीकेशन प्लांट’ स्थापित किया जाएगा। 
India’s first ‘semiconductor fabrication plant’ will be set up in Dholera, Gujarat.


03👉हाल ही में कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ‘ब्रायन मर्लोनी’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
Recently, former Prime Minister of Canada ‘Brian Merlony’ has passed away at the age of 84.


04👉रूस ने ईरान देश के ‘इमेजिंग उपग्रह पार्स-1′ को अंतरिक्ष में भेजा है।
Russia has sent Iran’s imaging satellite Pars-1 into space.


05👉हाल ही में तेंदुआ रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत में कुल ‘13,874 तेंदुए’ हैं। 
According to the recent Leopard Report 2024, there are a total of 13,874 leopards in India.


06👉 ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय’ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में पहला स्थान हासिल किया है।
‘Chandigarh University’ has secured the first position in Khelo India University Games 2024.


07👉हाल ही में DRDO ने ‘स्वदेशी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम’ का सफल परीक्षण किया है। 
Recently DRDO has successfully tested the ‘Indigenous S-400 Air Defense System’.


08👉चीन के बीजिंग में 2027 के ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ (2027 World Athletics Championships) का आयोजन किया जाएगा।
The 2027 World Athletics Championships will be organized in Beijing, China.


09👉हरियाणा के फरीदाबाद में 03 मार्च को ‘हाफ मैराथन दौड़’ का आयोजन किया जाएगा।
‘Half Marathon Run’ will be organized on 03 March in Faridabad, Haryana.


10👉भारत और श्रीलंका ने कोलंबो में ‘हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली परियोजना’ से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
India and Sri Lanka have signed an agreement related to ‘Hybrid Renewable Energy System Project’ in Colombo.


11👉भारत और इटली देश के बीच नई दिल्‍ली में ‘दूसरा वाणिज्‍य दूतावास संवाद’ हुआ है।
The ‘Second Consular Dialogue’ has taken place between India and Italy in New Delhi.


12👉मेघालय राज्य में ‘चापचार कुट त्योहार’ मनाया गया है।
‘Chapchar Kut festival’ has been celebrated in the state of Meghalaya.


13👉वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘दलजीत सिंह चौधरी’ को NSG के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Senior IPS officer Daljit Singh Chaudhary has been given the additional charge of Director General of NSG.


14👉नागालैंड राज्य सरकार ने ‘सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना’ का अनावरण किया है।
The Nagaland state government has unveiled the ‘Universal Life Insurance Scheme’.


15👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में ‘सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट’ का उद्घाटन किया है।
Prime Minister Narendra Modi has inaugurated ‘Sindri Fertilizer Plant’ in Dhanbad, Jharkhand.


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।