करेंट अफेयर्स || 06 मार्च 2024

Current Affairs || 06 March 2024

करेंट अफेयर्स || 06 मार्च 2024

🔴1. हाल ही में नई इंटरऑपरेबल भुगतान प्रणाली को लागू करने के लिए कौन सा संगठन जिम्मेदार होगा?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
(B) नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई)
(C) एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड ✅
(D) भुगतान एग्रीगेटर्स (पीए)

🔴2. हाल ही में गर्भपात के अधिकार को अपने संविधान में शामिल करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस ✅
(C) कनाडा
(D) यूनाइटेड किंगडम

🔴3. हाल ही में शुरू  ‘ई-किसान उपज निधि’ पहल का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

(A) जैविक खेती को बढ़ावा देना
(B) किसानों के भंडारण रसद को आसान बनाने के लिए ✅
(C) उर्वरकों के लिए सब्सिडी प्रदान करना
(D) सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाना

🔴4. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘धर्म-पथ’ सड़क परियोजना का शिलान्यास किया है?

(A) जौनपुर ✅
(B) गाजीपुर
(C) मिर्जापुर
(D) लखनऊ

🔴5. हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस” कब मनाया गया है?

(A) 4 मार्च
(B) 6 मार्च ✅
(C) 5 मार्च
(D) 3 मार्च

🔴6. हाल ही में फेलेटी टीओ किस देश की नई प्रधानमंत्री बनीं हैं ?

(A) तुवालू ✅
(B) न्यूजीलैंड
(C) रोमानिया
(D) थाईलैंड

🔴7. हाल ही में फरवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ हो गया है?

(A) 2.5%
(B) 1.9%
(C) 12.5% ✅
(D) 6.2%

🔴8. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको वंड ड्रेसिंग बनाई है ?

(A) फ्रांस
(B) भारत ✅
(C) जापान
(D) भूटान

🔴9. हाल ही में फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट ऑफ़ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

(A) Paytm ✅
(B) फ़ोन पे
(C) Google Pay
(D) एयरटेल पेमेंट्स बैंक

🔴10. हाल ही में किसने ‘कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी’ लांच की है ?

(A) राजनाथ सिंह
(B) डॉ एस जयशंकर
(C) प्रहलाद जोशी ✅
(D) शिव शंकर

🔴11. हाल ही में कहाँ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा ✅
(D) उत्तर प्रदेश

🔴12. हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहाँ ‘पोषण उत्सव : सेलिब्रेटिंग न्यूट्रीशन’ का आयोजन किया है ?

(A) लखनऊ
(B) दिल्ली ✅
(C) प्रयागराज
(D) जमशेदपुर

🔴13. हाल ही में ऑनलाइन गलत सूचनाओं और डीपफेक से निपटने के लिए Google ने किसके साथ साझेदारी की है ?
(A) Alt न्यूज़
(B) नीति आयोग
(C) SHAKTI ✅
(D) Phone Pe

🔴14. हाल ही में पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है ?

(A) इमरान खान
(B) शाहबाज शरीफ ✅
(C) उमर अयूब खान
(D) अरबाज खान

🔴15. हाल ही में भारत और इटली के बीच दूसरा वाणिज्य दूतावास संवाद कहाँ हुआ है ?
(A) नई दिल्ली ✅
(B) रोम
(C) वाराणसी
(D) न्यू यॉर्क

🔴16. हाल ही में किसने संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ?

(A) अमित शाह
(B) पीयूष गोयल
(C) स्मृति ईरानी ✅
(D) आतिशी

🔴17. हाल ही में किस राज्य में नव पाषाण युग के बच्चों की कब्रगाह की खोज हुयी है ?

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु ✅
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

🔴18. हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन’ IPL की किस टीम के कोच बने हैं ?

(A) RCB
(B) मुंबई इंडियंस
(C) सनराइजर्स हैदराबाद ✅
(D) CSK

🔴19. हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौनसा बना है ?

(A) चिली
(B) निकारगुआ ✅
(C) बोलीविया
(D) रोम

🔴20. गंगा नदी के बाद देश की अन्य 6 नदियों को स्वच्छ व समृद्ध बनाने के लिए निम्न में से किस संस्थान के साथ केंद्र सरकार ने समझौता किया है?

(A) आईआईटी, दिल्ली
(B) आईआईटी, बी. एच. यू. ✅
(C) आईटीआई, कानपुर
(D) आईआईटी, भोपाल


Who among the following won the Federal Bank USD 25000 ITF Women’s Tennis Tournament in Gurugram?
निम्नलिखित में से किसने गुरुग्राम में फेडरल बैंक यूएसडी 25000 आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट जीता?
Answer: — Justina Mikulskyte / जस्टिना मिकुलस्काइट


Which among the following is not included in the Forex Reserves of India?
निम्नलिखित में से कौन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल नहीं है?
Answer: — SLR QUOTA / एसएलआर कोटा


The 66th meeting of Network Planning Group (NPG) under PM Gatishakti was held in New Delhi under the Chairpersonship of _.
पीएम गतिशक्ति के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 66वीं बैठक किसकी अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी?
Answer: — Rajeev Singh Thakur / राजीव सिंह ठाकुर


Taiwan’s PSMC is setting up India’s first Semiconductor Fabrication plant at __.
टाटा समूह और ताइवान की पीएसएमसी का संयुक्त उद्यम कहां में भारत का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित कर रहा है?
Answer: — Dholera / धोलेरा


The 5th edition of State Energy Efficiency Index 2023 was released by the Bureau of Energy Efficiency on its _ Foundation day dated 1st March 2024.
राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2023 का 5वां संस्करण ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा अपने कौन सा स्थापना दिवस दिनांक 1 मार्च 2024 को जारी किया गया था?
Answer: — 22nd / 22वाँ


The 3rd edition of Joint Naval Exercise SAMUDRA LAKSAMANA 2024 took place between India and _ at Visakhapatnam Coast.
संयुक्त नौसेना अभ्यास समुद्र लक्ष्मण 2024 का तीसरा संस्करण भारत और किस के बीच विशाखापत्तनम तट पर हुआ?
Answer: — Malaysia/ मलेशिया


Recently Amrabad Tiger Reserve in Telangana recorded an increase in leopard population as per Status of Leopards in India Report  2022. It is the _ largest Tiger Reserve in terms of core area. हाल ही में तेलंगाना में अमराबाद टाइगर रिजर्व ने भारत में तेंदुओं की स्थिति रिपोर्ट 2022 के अनुसार तेंदुए की आबादी में वृद्धि दर्ज की है। कोर क्षेत्र के मामले में यह _ सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है।
Answer: 2nd / दूसरा


The Union Minister of Chemicals and Fertilisers Shri Mansukh Mandaviya announced replacement of 2.5 million tonnes of Conventional Urea with Nano Urea in Financial Year 2024 to fulfil India’s goal of achieving self-sufficiency in Urea Production by . केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने तक यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्त वर्ष 2024 में 2.5 मिलियन टन पारंपरिक यूरिया को नैनो यूरिया से बदलने की घोषणा की।
Answer: — 2025


Recently the Genome India Project achieved a new milestone by finishing sequencing of 10,000 Indian Genomes. Who among the following funds the project?
हाल ही में जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट ने 10,000 भारतीय जीनोम का अनुक्रमण पूरा करके एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। निम्नलिखित में से कौन इस परियोजना को वित्तपोषित करता है?
Answer: — DBT / डीबीटी


Which among the following payment systems recorded the highest ever transaction of 4.10 crore on February 29, 2024 as per RBI?
आरबीआई के अनुसार निम्नलिखित में से किस भुगतान प्रणाली ने 29 फरवरी, 2024 को 4.10 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक लेनदेन दर्ज किया?
Answer: — NEFT / एनईएफटी


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।