करेंट अफेयर्स || 14 मार्च 2024

Current Affairs || 14 March 2024

करेंट अफेयर्स || 14 मार्च 2024


🔴 Quiz No. 01👇
12 मार्च 2024 को ‘स्वामी रामकृष्ण परमहंस’ की जयंती मनाई गई है। 
The birth anniversary of ‘Swami Ramakrishna Paramhamsa’ has been celebrated on 12 March 2024.


🔴 Quiz No. 02👇
‘नायाब सिंह सैनी’ हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने हैं।
‘Nayab Singh Saini’ has become the new Chief Minister of Haryana.


🔴 Quiz No. 03👇
जापानी वास्तुकार ‘रिकेन यामामोटो’ ने ‘प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2024’ जीता है।
Japanese architect Riken Yamamoto has won the Pritzker Architecture Prize 2024.


🔴 Quiz No. 04👇
वैश्विक संस्था ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत’ दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश बना है।
According to the report released by the global organization Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI), India has become the world’s largest arms importer.


🔴 Quiz No. 05👇
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ परियोजना’ का उद्घाटन किया है।
Union Home and Cooperation Minister Amit Shah has inaugurated the ‘Delhi Gramodaya Abhiyan’ project.


🔴 Quiz No. 06👇
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती में ‘कोचरब आश्रम’ का उद्घाटन किया है।
Prime Minister Narendra Modi has inaugurated ‘Kochrab Ashram’ in Sabarmati, Gujarat.


🔴 Quiz No. 07👇
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोनितपुर में ‘50 मेगावाट’ क्षमता की सौर परियोजना का उद्घाटन किया है।Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma has inaugurated a ’50 MW’ capacity solar project in Sonitpur.


🔴 Quiz No. 08👇
फरवरी माह का ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब ‘एनाबेल सदरलैंड’ और ‘यशस्वी जायसवाल’ ने जीता है।
‘Annabel Sutherland’ and ‘Yashaswi Jaiswal’ have won the title of ‘ICC Player of the Month’ for the month of February.


🔴 Quiz No. 09👇
नीदरलैंड्स के प्रीमियम इरास्मियानम फाउंडेशन द्वारा भारतीय लेखक अमिताव घोष को जलवायु परिवर्तन संकट को उजागर करने के लिए ‘इरास्मस पुरस्कार’ 2024 से सम्मानित किया गया है।
 Indian writer Amitav Ghosh has been awarded the ‘Erasmus Prize’ 2024 by the Netherlands’ Premium Erasmianum Foundation for highlighting the climate change crisis.


🔴 Quiz No. 10👇
उत्तर भारत का पहला ‘सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज’ जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्थापित किया जाएगा।
North India’s first ‘Government Homeopathic College’ will be established in Kathua, Jammu and Kashmir.


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।