करेंट अफेयर्स || 31 मई 2024

करेंट अफेयर्स || 31 मई 2024 Current Affairs || 31 May 2024

Current Affairs || 31 May 2024

करेंट अफेयर्स || 31 मई 2024


🔴 01👇

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने तमिलनाडु में भारत के पहले ‘मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क’ का निर्माण शुरू करने की घोषणा की है।


🔴 02👇

हाल ही में फिशर मेडिकल वेंचर्स कंपनी ने भारत की पहली स्वदेशी मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (MRI) प्रणाली का घरेलू स्तर पर निर्माण किया है।


🔴 03👇

भारतीय शांति सैनिक मेजर राधिका सेन को 2023 का प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर अधिवक्ता पुरस्कार मिलेगा।


🔴 04👇

पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड ने 28 मई को इंडसइंड बैंक के सहयोग से एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है।


🔴 05👇

हाल ही में डब्ल्यूएचओ संगठन ने ‘वॉक द टॉक‘ योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया है।


🔴 06👇

एक ही सीज़न में तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला पूर्णिमा श्रेष्ठ हैं।


🔴 07👇

प्रतिवर्ष 29 मई को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।


🔴 08👇

हाल ही में साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत 44वां CISO प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली आयोजित किया गया।


🔴 09👇

हाल ही में नासा स्पेस एजेंसी ने ध्रुवीय जलवायु परिवर्तन की जानकरी हेतु पहला छोटा जलवायु उपग्रह लॉन्च किया है।


🔴 10👇

हाल ही में मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र पर IUCN ने रिपोर्ट जारी किया है, भारत के मैंग्रोव आवरण में सबसे बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल राज्य का है।


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।