करेंट अफेयर्स || 14 सितम्बर 2024

करेंट अफेयर्स || 14 सितम्बर 2024 Current Affairs || 14 September 2024

Current Affairs || 14 September 2024

करेंट अफेयर्स || 14 सितम्बर 2024


14 September 2024 | Current Affairs One Liner in Hindi & English


🔴 Quiz No.01👇

प्रतिवर्ष 13 सितंबर को ‘विश्व सेप्सिस दिवस’ (World Sepsis Day) मनाया जाता है।
World Sepsis Day is observed annually on 13th September.


🔴 Quiz No.02👇

भारत ने 12 सितंबर को ओडिशा तट पर स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र से ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया है।
India successfully conducted a test of the ‘Vertical Launch Short-Range Surface-to-Air Missile’ on 12th September from a missile testing center on the Odisha coast.


🔴 Quiz No.03👇

दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप के दूसरे दिन 12 सितंबर को भारत ने चेन्‍नई में नौ स्वर्ण पदक जीते हैं।
India won nine gold medals on the second day of the South Asian Junior Athletics Championship in Chennai on 12th September.


🔴 Quiz No.04👇

IBM और लार्सन एंड टुब्रो ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में उन्नत प्रोसेसर के संयुक्त विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
IBM and Larsen & Toubro have signed an MoU to jointly develop advanced processors in semiconductor technology.


🔴 Quiz No.05👇

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
The General Secretary of the Communist Party of India (Marxist), Sitaram Yechury, passed away at the age of 72.


🔴 Quiz No.06👇

ओडिशा सरकार ने वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और उम्र में तीन वर्ष की छूट देने के साथ शारीरिक परीक्षण नहीं लेने का निर्णय लिया है।
The Odisha Government has decided to provide 10% reservation for former Agniveers in uniformed services, along with a three-year age relaxation and exemption from physical tests.


🔴 Quiz No.07👇

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 13 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 की प्रगति की निगरानी के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
Union Minister Dr. Jitendra Singh will launch a dedicated online portal on 13th September to monitor the progress of the Special Swachhata Campaign 4.0.


🔴 Quiz No.08👇

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
A new unique card will be issued to all eligible senior citizens under the Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana.


🔴 Quiz No.09👇

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान (NIMI) ने 12 सितंबर को यूट्यूब चैनलों की एक श्रृंखला शुरू की है।
Under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, the National Instructional Media Institute (NIMI) launched a series of YouTube channels on 12th September.


🔴 Quiz No.10👇

अमेरिका ने भारत को हाई एल्टीट्यूड पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय बेचने का निर्णय लिया है।
The United States has decided to sell the High-Altitude Anti-Submarine Warfare System (Sonobuoy) to India.


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।