करेंट अफेयर्स || 04 अक्टूबर 2024

करेंट अफेयर्स || 04 अक्टूबर 2024 Current Affairs || 04 October 2024

Current Affairs || 04 October 2024

करेंट अफेयर्स || 04 अक्टूबर 2024


04 October 2024 | Current Affairs One Liner in Hindi & English


🔴 Quiz No.01👇

प्रतिवर्ष 03 अक्टूबर को ‘जर्मन एकता दिवस’ (German Unity Day) मनाया जाता है।
The German Unity Day is celebrated on October 3 every year.


🔴 Quiz No.02👇

देवी दुर्गा की पूजा का 9 दिवसीय त्योहार ‘नवरात्रि’ (Navratri 2024) 03 अक्टूबर से धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ है।
The nine-day festival of Navratri dedicated to Goddess Durga began with great enthusiasm on October 3.


🔴 Quiz No.03👇

इजराइल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ‘एंतोनियो गुतेरेस’ (António Guterres) के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Israel has imposed a ban on UN Secretary-General António Guterres from entering the country.


🔴 Quiz No.04👇

‘क्लाउडिया शीनबाम’ (Claudia Sheinbaum) ने मेक्सिको में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
Claudia Sheinbaum has taken oath as Mexico’s first female president.


🔴 Quiz No.05👇

नागालैंड सरकार ने ‘हॉर्नबिल महोत्‍सव’ के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना है।
The Nagaland government has selected Wales as a partner country for the upcoming 25th edition of the Hornbill Festival.


🔴 Quiz No.06👇

भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद’ (Indo-Pacific Regional Dialogue 2024) 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
The Indian Navy’s annual international conference, Indo-Pacific Regional Dialogue 2024, will be held in New Delhi from October 3 to 5.


🔴 Quiz No.07👇

सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यय उद्यम मंत्रालय ने 2 अक्‍टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में 25 प्रतिशत और करघा चलाने वालों के वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है।
The Ministry of Micro, Small, and Medium Enterprises has increased the salaries of spinners by 25% and weavers by 7%, effective October 2.


🔴 Quiz No.08👇

महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रख्यात कलाकार ‘लक्ष्‍मण श्रेष्‍ठ’ को ‘स्‍वर्गीय वासुदेव गायतोंडे आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया जाएगा।
The Maharashtra government will honor renowned artist Lakshman Shresth with the Swargiya Vasudev Gaitonde Lifetime Achievement Award.


🔴 Quiz No.09👇

‘विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच’ (World Green Economy Forum) का 02 अक्टूबर से दुबई में शुभारंभ हुआ है।
The World Green Economy Forum commenced in Dubai on October 2.


🔴 Quiz No.10👇

हाल ही में ‘बर्लिन’ में भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक हुई है।
The 17th meeting of the India-Germany Military Cooperation Subgroup recently took place in Berlin.


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।