करेंट अफेयर्स || 08 अक्टूबर 2024

करेंट अफेयर्स || 08 अक्टूबर 2024 Current Affairs || 08 October 2024

Current Affairs || 08 October 2024

करेंट अफेयर्स || 08 अक्टूबर 2024


08 October 2024 | Current Affairs One Liner in Hindi & English


🔴 Quiz No.01👇

प्रतिवर्ष 07 अक्टूबर को ‘विश्व कपास दिवस’ (World Cotton Day) मनाया जाता है।
The World Cotton Day is celebrated worldwide on October 7.


🔴 Quiz No.02👇

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक 07 अक्टूबर से शुरू होगी।
The Monetary Policy Committee of the Reserve Bank of India (RBI) will begin a three-day meeting starting October 7.


🔴 Quiz No.03👇

मुंबई ने शेष भारत को हराकर ईरानी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम किया है।
Mumbai has won the Irani Trophy 2024-25, defeating the rest of India.


🔴 Quiz No.04👇

भारत ने बांग्लादेश को पहले T-20 क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराया है। बता दें कि भारत ने केवल 11 ओवर और पांच गेंद में तीन विकेट खो कर 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
India defeated Bangladesh by seven wickets in the first T20 cricket match, achieving the target of 128 runs in just 11 overs and five balls.


🔴 Quiz No.05👇

महिला T-20 क्रिकेट विश्व कप में 06 अक्टूबर को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है।
In the Women’s T20 Cricket World Cup, India won against Pakistan by six wickets on October 6.


🔴 Quiz No.06👇

अमरीका की कोको गॉफ ने 06 अक्टूबर को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
America’s Coco Gauff won the China Open Tennis Tournament title on October 6.


🔴 Quiz No.07👇

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 06 अक्टूबर को प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ (Mahakumbh 2025) के लिए बहुरंगी नये प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath unveiled a new multi-colored logo for Mahakumbh 2025 in Prayagraj on October 6.


🔴 Quiz No.08👇

हाल ही में यूनाइटेड किंगडम ने चागोस द्वीप समूह (Chagos Islands) मॉरीशस को सौंपने पर सहमति जताई है।
Recently, the United Kingdom agreed to hand over the Chagos Islands to Mauritius.


🔴 Quiz No.09👇

पश्मीना ऊन के लिए लद्दाख को भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिला है।
Ladakh has received a Geographical Indication (GI) tag for Pashmina wool.


🔴 Quiz No.10👇

हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) की तैनाती ओमान में की है।
Recently, the Indian Navy deployed its first training squadron (1TS) in Oman.


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।