Current Affairs || 01 June 2024
करेंट अफेयर्स || 01 जून 2024
🔴 01👇
अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें हाल ही में किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है।
🔴 02👇
हाल ही में भारत देश वर्ष 2024-26 के लिए ‘कोलंबो प्रोसेस’ का अध्यक्ष बना है।
🔴 03👇
हाल ही में FEMA नियमों के उल्लंघन के लिए HSBC पर 36.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, FEMA अधिनियम संसद द्वारा वर्ष 1999 में पारित किया गया था।
🔴 04👇
संयुक्त अरब अमीरात ने हवाई यात्रा करने वाले भारत एशियाई देश के यात्रियों के लिए हाल ही में नियम में बदलाव की घोषणा की है।
🔴 05👇
WHO की 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा 27 मई से 1 जून 2024 तक आयोजित की गई।
🔴 06👇
T-20 वर्ल्ड कप 2 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित की जायेगी।
🔴 07👇
हाल ही में WHO ने जिनेवा ‘वॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया है।
🔴 08👇
UAE में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं, जो इस देश की कुल जनसंख्या लगभग 30 प्रतिशत हैं।
🔴 09👇
हाल ही में कजाकिस्तान ने वियना परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है।
🔴 10👇
हाल ही में केंद्र ने केरल राज्य को आर्थिक संकट से निपटने के लिए 21253 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।