करेंट अफेयर्स || 01 जून 2024

करेंट अफेयर्स || 01 जून 2024 Current Affairs || 01 June 2024

Current Affairs || 01 June 2024

करेंट अफेयर्स || 01 जून 2024


🔴 01👇

अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हैं, जिन्‍हें हाल ही में किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है।


🔴 02👇

हाल ही में भारत देश वर्ष 2024-26 के लिए ‘कोलंबो प्रोसेस’ का अध्यक्ष बना है।


🔴 03👇

हाल ही में FEMA नियमों के उल्लंघन के लिए HSBC पर 36.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, FEMA अधिनियम संसद द्वारा वर्ष 1999 में पारित किया गया था।


🔴 04👇

संयुक्त अरब अमीरात ने हवाई यात्रा करने वाले भारत एशियाई देश के यात्रियों के लिए हाल ही में नियम में बदलाव की घोषणा की है।


🔴 05👇

WHO की 77वीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा 27 मई से 1 जून 2024 तक आयोजित की गई।


🔴 06👇

T-20 वर्ल्ड कप 2 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित की जायेगी।


🔴 07👇

हाल ही में WHO ने जिनेवा ‘वॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया है।


🔴 08👇

UAE में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं, जो इस देश की कुल जनसंख्या लगभग 30 प्रतिशत हैं।


🔴 09👇

हाल ही में कजाकिस्तान ने वियना परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है।


🔴 10👇

हाल ही में केंद्र ने केरल राज्य को आर्थिक संकट से निपटने के लिए 21253 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।