करेंट अफेयर्स || 01 मार्च 2024

Current Affairs || 01 March 2024

करेंट अफेयर्स || 01 मार्च 2024

🔴 हाल ही में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड (NICDC) ने ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों के विकास हेतु किस आईआईटी (IIT) के साथ एक समझौता किया है?
✅ IIT दिल्ली

🔴 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के _जिले में पहले रेलवे स्टेशन की वर्चुअली आधारशिला रखी।
✅ रंगपो

🔴 निम्नलिखित में से किसने हाल ही में आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण मंच’ लॉन्च किया?
✅ कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

🔴 निर्वाचन आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान शुरू किया है?
✅ शिक्षा मंत्रालय

🔴 हाल ही में किंग चार्ल्स III के तहत मानद नाइटहुड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
✅ सुनील भारती मित्तल

🔴 आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
✅ श्रीलंका

🔴 RBI द्वारा ‘वार्षिक वित्तीय साक्षरता’ सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है?
✅ 26 फरवरी से 1 मार्च

🔴 हाल ही में इसरो (ISRO) के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला किस राज्य में रखी गयी?
✅ तमिलनाडु

🔴 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने _ के भारत मंडपम में भारत में आयोजित सबसे बड़े कपड़ा आयोजन भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन किया।
✅ नई दिल्ली

🔴 हाल ही में भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) ने किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी सौर-बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) चालू की है?
✅ छत्तीसगढ़

🔴 हाल ही एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कालाज़ार को ख़त्म करने में महत्त्वपूर्ण प्रगति हासिल की है, कालाज़ार एक घातक बीमारी है जो _ के कारण होती है।
✅ प्रोटोजोआ

🔴 संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यक समुदायों को अपनी विशिष्ट संस्कृति, भाषा और लिपि को संरक्षित करने के लिये शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना व प्रबंधन करने के अधिकार की गारंटी देता है?
✅ अनुच्छेद 30

🔴 हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में अपने संबोधन के दौरान, किस वर्ष तक भारत के स्वयं के अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है?
✅ वर्ष 2035

🔴 अमेरिका ने किस वर्ष दुनिया के पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था?
✅ वर्ष 1954 में

🔴 वर्ष 2024 में सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास, स्टीडफ़ास्ट डिफेंडर 2024 किस संगठन ने शुरू किया है?
✅ नाटो (North Atlantic Treaty Organization)

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।