करेंट अफेयर्स || 02 मार्च 2024

Current Affairs || 02 March 2024

करेंट अफेयर्स || 02 मार्च 2024


🔴 रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में किस भारतीय राज्य में तेंदुए की आबादी सबसे अधिक दर्ज की गई?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश ✅
(D) उत्तर प्रदेश


🔴 हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में समग्र चैंपियनशिप जीती?

(A) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
(B) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय
(C) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ✅
(D) जैन विश्वविद्यालय


🔴 कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु ✅
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात


🔴 हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘बायोटीआरआईजी’ क्या है?

(A) अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी ✅
(B) पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोग की जाने वाली विधि
(C) टैंक सफाई करने वाला रोबोट
(D) फसल से कीट हटाने की तकनीक


🔴 हाल ही में, किस दक्षिण अमेरिकी देश ने डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?

(A) चिली
(B) पेरू ✅
(C) अर्जेंटीना
(D) बोलीविया


🔴 हाल ही में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) ने आयुर्वेद और थाई पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(A) सिंगापुर
(B) वियतनाम
(C) थाईलैंड ✅
(D) जापान


🔴 हाल ही में “कर्मचारी प्रशंसा दिवस” कब मनाया गया है?

(A) 28 फरवरी
(B) 29 फरवरी
(C) 1 मार्च
(D) 2 मार्च ✅


🔴 के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक पुरस्कार प्रो. ’अदिति सेन डे’ को दिए जाने की घोषणा की गई है, यह उत्तर प्रदेश के किस शिक्षा संस्थान से संबंधित है?

(A) ट्रिपल आईटी, प्रयागराज
(B) आईआईटी, कानपुर
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान, प्रयागराज ✅


🔴 हाल ही में निवेश के आंकड़ों का संकलन कर रही एजेंसी के.पी.एम.जी की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?

(A) पहला
(B) चौथा ✅
(C) तीसरा
(D) दूसरा


🔴 निम्नलिखित में से किसे भारत का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है?

(A) संजय यादव
(B) राजीव कुमार
(C) ए. एम खानविलकर ✅
(D) लिंगप्पा नारायण स्वामी


🔴 उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘क्रूज सेवा लेख क्वीन’ का उद्घाटन किया गया है?

(A) गोरखपुर ✅
(B) मथुरा
(C) कानपुर
(D) हरदोई


🔴 हाल ही में गगनयान मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट के नामों की घोषणा की गई है, निम्नलिखित नामों में से कौन एक एस्ट्रोनॉट्स में शामिल नहीं है?

(A) अजीत कृष्णनन
(B) अरविंद प्रकाश ✅
(C) अंगद प्रताप
(D) प्रशांत बी नायर


🔴 हाल ही में भारत ने सबसे बड़ी ‘सौर बैटरी परियोजना’ का अनावरण कहाँ किया है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) छत्तीसगढ़ ✅
(D) कर्नाटक


🔴 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?

(A) 100 करोड़
(B) 150 करोड़ ✅
(C) 250 करोड़
(D) 350 करोड़


🔴 हाल ही में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की?
(A) 6.4 प्रतिशत
(B) 7.4 प्रतिशत
(C) 8.4 प्रतिशत ✅
(D) 9.4 प्रतिशत


🔴 हाल ही में देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात ✅


🔴 हाल ही में राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 किसके द्वारा लांच किया गया?

(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) नीति आयोग ✅
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय


🔴 हाल ही में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया?

(A) उज्जैन ✅
(B) वाराणसी
(C) जयपुर
(D) पटना


🔴 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्घाटन किया है?

(A) श्रीलंका
(B) सिंगापुर
(C) मॉरीशस ✅
(D) भूटान


🔴 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल की पुस्तक ‘बेसिक स्ट्रक्चर एंड रिपब्लिक’ का विमोचन हुआ है ?

(A) गोवा ✅
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश


One liner quiz


🔴 हाल ही में फरवरी 2024 में WTO का 13वी मंत्रीस्तरीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ चल रही है | Recently, where is the 13th Ministerial Conference of WTO being organized in February 2024?

✅ Ans.- अबू धाबी (Abu Dhabi) (UAE)

👉 Notes:- 29 जुलाई 2016 को अफगानिस्तान वर्ल्ड ट्रैड ऑर्गनाइजेसन ( WTO )  में 164वा मेम्बर के रूप में सामील हुआ, 26 फरवरी 2024 को ( WTO ) में दो नए मेम्बर कोमोरोस, तिमोर-लेस्ते औपचारिक रूप से WTO में शामिल हुए अब कुल मेंबरों की संख्या 166 हो गई है। On 29 July 2016, Afghanistan joined the World Trade Organization (WTO) as the 164th member. On 26 February 2024, two new members Comoros, Timor-Leste formally joined the WTO.


🔴 हाल ही में देश के अगले लोकपाल किसे बनाया गया ही | Who has recently been made the next Lokpal of the country?

✅ Ans – पूर्व जज जस्टिस एएम खानविलकर Former judge Justice AM Khanwilkar

👉 Notes:- पूर्व जज जस्टिस एएम खानविलकर ने 29 जुलाई 2022 को अपनी सेवानिवृत हुए थे, एमएम ने उस पीठ का भी नेतृत्व किया थे जिसने 2002 में के गुजरात के भनकी दंगों में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चीट देने वाला फैसला सुनाया था । Former judge Justice AM Khanwilkar retired on July 29, 2022. MM also led the bench that gave a verdict giving clean chit to PM Narendra Modi in the Bhanki riots of Gujarat in 2002.


🔴 हाल ही में 2024 में  (WGC) वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया ने किसे अपना मुख्य अधिकारी नियुक्त किया है | Who has recently been appointed as its Chief Officer by (WGC) World Gold Council India in 2024?

✅ Ans – डी बेयर्स के सचिन जैन Sachin Jain of De Beers

👉 Notes:- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC)  ने  27 फरवरी 2024 को भारत का नए CEO के रूप में नियुक्त किया है,(WGC India ) के मार्च से प्रमुख होंगे , उनके पास अपने कार्य का अच्छा व्यापक अनुभव है ,डी बेयर्स के सचिन जैन के पास अपने पिछले 13 सालों का अग्रणी भूमिकाएं निभाई है | The World Gold Council (WGC) has appointed Sachin Jain of De Beers as the new CEO of India from March 27, 2024. He will head the WGC India from March.


🔴 हाल ही में किस देश ने घोषणा की है की वह अपने देश के भविष्य की पीढियों के लिए तंबाकू की बिक्री पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने वाले विश्व के पहले कानून को निरस्त करनेगे | Which country has recently announced that it will repeal the world’s first law to permanently ban the sale of tobacco for the future generations of its country?

✅ Ans – न्यूजीलैंड New Zealand

👉 Notes:- न्यूजीलैंड की नई सरकार का कहना है की सिगरेट पर प्रतिबंध लगे कानून को वापस लेने की तैयारी कर रही है क्युकी वह कर कटौती के लिए धन मुहैया करा रहा है , धूम्रपान-मुक्त 2025 नीति को पूरा करने के लिए न्यूजीलैंड की नई सरकार ने अपनी ध्रूमपान कानून में संशोधन किया है | New Zealand’s new government says it is preparing to withdraw the law banning cigarettes as it provides money for tax cuts, New Zealand’s new government has amended its smoking laws to meet its Smoke-Free 2025 policy.


🔴 प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ( National Science Day ) कब मनाया जाता है | When is National Science Day celebrated every year?

✅ Ans – 28 Feb*

👉 Notes:- विज्ञान के प्रति समाज में जागरूकता लाने और देश के बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है , 2024 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का  थीम ” विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी ” है | National Science Day is celebrated every year on 28 February with the aim of bringing awareness to science in the society and developing scientific temper among the children of the country. 2024 will be the date of National Science Day.


🔴 देश में पशुओ को सुरक्षित रखना , उपचार , देशरखाव और पशु कल्याण के लिए हाल ही में 2024 में राष्ट्रीय पहल ” वंतारा ” योजना की लॉन्च किसने की | Who recently launched the national initiative “Vantara” scheme in 2024 for the protection, treatment, conservation and animal welfare of animals in the country?

✅ Ans – रिलायंस समूह के द्वारा by Reliance Group

👉 Notes:- रिलायंस फाउंडेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ द्वारा पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पहल ” वंतारा ” योजना की शुरुवात की है, अनंत अंबानी के नेतृत्व मई यह योजना चलेगा | Reliance Foundation and Reliance Industries have launched a national initiative “Vantara” scheme to promote animal welfare, this scheme will run under the leadership of Anant Ambani.


🔴 हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण के एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार सालों में तेंदुयों की संख्या में कितनी वृद्धि हुआ है | According to a recent Central Environment report, how much has the number of leopards increased in the last four years?

✅ Ans – 400 से अधिक more than 400

👉 Notes:- केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने तेंदुयों की बढ़ती संख्या का रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर्ट के मुताबिक 400 से अधिक तेंदुयों की संख्या में पीछाले 4 साल ( 2018-2022 ) में हुई है | Union Environment Minister Bhupendra Yadav has released the report on the increasing number of leopards. According to this report, the number of leopards has increased by more than 400 in the last 4 years (2018-2022).


🔴 हाल ही में 2024 में राजा चार्ल्स तृतीय जो की ब्रिटेन के राज्य है उनके द्वारा किस भारतीय को नाइट की उपाधि दी  गई है | Recently in 2024, which Indian has been given the title of knight by King Charles III of Britain?

✅ Ans – सुनील भारती मित्‍तल Sunil Bharti Mittal

👉 Notes:- भारत और ब्रिटेन के बीच व्‍यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान के लिए भारती इंटरप्राइजेज के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष सुनील भारती मित्‍तल को राजा चार्ल्स तृतीय  द्वारा नाइटहुड की उपाधि दिया गया है | Sunil Bharti Mittal, founder and chairman of Bharti Enterprises, has been knighted by King Charles III for his contribution in strengthening trade ties between India and Britain.


🔴 हाल ही में विश्व की पहली भारतीय पंचांग यानी समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण कहा किया जाएगा | Recently the world’s first Vikramaditya Vedic Clock based on Indian Panchang i.e. time counting system will be unveiled where.

✅ Ans – उज्जैन ( मध्यप्रदेश )Ujjain (Madhya Pradesh)

👉 Notes:- आज के समय में भी विश्व भर में, उज्जैन से निर्धारित और प्रसारित समय का पालन किया जाता है, मध्यप्रदेश के शहर उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक घड़ी का अनावरण करेंगे | Even today, the time set and broadcast from Ujjain is followed all over the world. Prime Minister Narendra Modi will unveil the Vedic clock in Ujjain city of Madhya Pradesh.


🔴 हाल ही में भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने स्वामीनारायण मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन कहाँ किया है | Where has India’s Home Minister Shri Amit Shah inaugurated Swaminarayan Medical College recently?

✅ Ans –  गांधीनगर ( गुजरात )Gandhinagar (Gujarat)

👉 Notes:- गुजरात के गांधीनगर स्थित कलोल में गृह मंत्री अमित शाह ने श्री स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरूकुल के नए मेडिकल कॉलेज ‘स्वामीनारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च’ का उद्घाटन किया |
Home Minister Amit Shah inaugurated the new medical college ‘Swaminarayan Institute of Medical Science and Research’ of Shri Swaminarayan Vishwamangal Gurukul in Kalol, Gandhinagar, Gujarat.

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।