करेंट अफेयर्स || 05 मार्च 2024

Current Affairs || 05 March 2024

करेंट अफेयर्स || 05 मार्च 2024

🔴1. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस 2024 का मुख्य विषय क्या है?

(A) वन्य जीवन की सुंदरता का जश्न मनाना
(B) जलवायु परिवर्तन के खतरों की खोज
(C) लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज ✅
(D) अवैध वन्यजीव व्यापार के बारे में जागरूकता बढ़ाना

🔴2. हाल ही में डेफकनेक्ट 2024 का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना
(B) रक्षा खरीद प्रक्रियाओं का प्रदर्शन करना
(C) स्वदेशी रक्षा नवाचार को प्रोत्साहित करना ✅
(D) राजनयिक व्यस्तताओं को सुविधाजनक बनाना

🔴3. 31 मार्च, 2024 तक राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में मनाया जाने वाला उद्यान उत्सव 2024 क्या है?

(A) एक संगीत समारोह
(B) एक शानदार फूल उत्सव ✅
(C) एक फूड कार्निवल
(D) एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी

🔴4. सिंदरी उर्वरक संयंत्र, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?

(A) झारखंड ✅
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

🔴5. हाल ही में, कौन सा राज्य AB-PMJAY के तहत पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बना?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) महाराष्ट्र

🔴6. हाल ही में खबरों में रहा अमराबाद टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(A) तेलंगाना ✅
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा

🔴7. हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस” कब मनाया गया है?

(A) 4 मार्च
(B) 5 मार्च ✅
(C) 2 मार्च
(D) 3 मार्च

🔴8. हाल ही में किसे संसद सरक्षा का प्रमुख बनाया गया है ?

(A) अनुराग अग्रवाल ✅
(B) दलजीत सिंह
(C) रवीन्द्र कुमार
(D) सामंत सिंह

🔴9. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं ?

(A) 250 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 150 करोड़ ✅
(D) 200 करोड़

🔴10. हाल ही में ईरान ने किस देश से घरेलू रूप से विकसित इमेजिंग उपग्रह लांच किया है ?
(A) फ्रांस
(B) रूस ✅
(C) जापान
(D) भूटान

🔴11. हाल ही में कहाँ चापचारकुट त्यौहार मनाया गया है ?

(A) मिजोरम ✅
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) असम

🔴12. हाल ही में जेके यूथ कानक्लेव 2024′ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) जम्मू ✅
(D) भोपाल

🔴13. हाल ही में ‘DGCA ने किस कंपनी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?

(A) IndiGo
(B) Air India ✅
(C) Spicejet
(D) Go First

🔴14. हाल ही में पहले स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात ✅
(D) बिहार

🔴15. हाल ही में कहाँ महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?

(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद ✅
(C) प्रयागराज
(D) जमशेदपुर

🔴16. हाल ही में भारत और किस देश के बीच अहत्वपूर्ण द्विपक्षीय समुद्र लक्षण अभ्यास’ आयोजित हुआ है ?

(A) थाईलैंड
(B) मलेशिया ✅
(C) मोरक्को
(D) अमेरिका

🔴17. हाल ही में पलाश पुष्प महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

(A) दिल्ली ✅
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) भोपाल

🔴18. हाल ही में ‘एस रवींद्रन’ को किस बैंक का अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) कोटक बैंक
(B) यस बैंक
(C) तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक ✅
(D) आईसीआईसीआई बैंक

🔴19. हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ‘अजीज कुरैशी’ का निधन हुआ है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश ✅
(D) बिहार

🔴20. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कितने शहरों को सेफ सिटी बनाने का निर्णय लिया है?

(A) 18 ✅
(B) 16
(C) 21
(D) 9


🔴 Quiz No. 01
भारत में 04 मार्च को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।
‘National Security Day 2024’ will be celebrated in India on 04 March.


🔴 Quiz No. 02
भारत को ‘विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2024’ में शीर्ष स्थान मिला है।
India has got the top position in the ‘World Test Championship Rankings 2024’.


🔴 Quiz No. 03
श्रीलंका में पहली बार ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ मनाया गया है।
‘International Geeta Mahotsav’ has been celebrated for the first time in Sri Lanka.


🔴 Quiz No. 04
पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के नेता ‘शाहबाज शरीफ’ पाकिस्‍तान के 24वें प्रधानमंत्री होंगे।
Pakistan Muslim League leader Shahbaz Sharif will be the 24th Prime Minister of Pakistan.


🔴 Quiz No. 05
हाल ही में ‘फेलेटी टेओ’ को तुवालु देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है। 
Recently ‘Feleti Teo’ has been named the new Prime Minister of the country of Tuvalu.


🔴 Quiz No. 06
हाल ही में ‘निकारागुआ’ भारत के फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश बना है।
Recently, Nicaragua has become the first Spanish speaking country to recognize India’s pharma standards.


🔴 Quiz No. 07
हाल ही में नई दिल्ली में चार-दिवसीय ‘लाइटहाउस फोटो-प्रदर्शनी’ शुरू हुई है।
Recently a four-day ‘Lighthouse Photo-Exhibition’ has started in New Delhi.


🔴 Quiz No. 08
तेलंगाना राज्य में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ फिर से बहाल की जाएगी।
‘Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana’ will be reinstated in Telangana state.


🔴 Quiz No. 09
हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ‘कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी’ लांच की है।
Recently Union Minister Prahlad Joshi has launched ‘Coal Logistics Plan and Policy’.


🔴 Quiz No. 10
रक्षा मंत्रालय ने हैदराबाद में ‘एलिवेटेड-कॉरिडोर’ के निर्माण की मंजूरी दी है।
The Defense Ministry has approved the construction of an ‘elevated-corridor’ in Hyderabad.


🔴 Quiz No. 11
हाल ही में ‘स्वीडन’ नाटो का 32वां सदस्य देश बनेगा।
Recently, Sweden will become the 32nd member country of NATO.


🔴 Quiz No. 12
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम’ और ‘अवेस्ता-पहलवी भाषा केंद्र’ का शुभारंभ किया है। 
Union Minister Smriti Irani has launched the ‘Revised Geo Parsi Programme’ and ‘Avesta-Pahlavi Language Centre’.


🔴 Quiz No. 13
हाल ही में ओडिशा राज्य में ‘समुंद्री स्लग’ की नई प्रजाति मिली है।
Recently a new species of ‘sea slug’ has been found in the state of Odisha.


🔴 Quiz No. 14
हाल ही में Google ने ऑनलाइन फेक न्यूज़ और डीपफेक से निपटने के लिए ‘SHAKTI’ के साथ समझौता किया है।
Recently Google has tied up with ‘SHAKTI’ to tackle online fake news and deepfakes.


🔴 Quiz No. 15
ओडिशा के कटक की प्रसिद्ध ‘चांदी तारकशी’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
The famous ‘Chandi Tarkashi’ of Cuttack, Odisha has got the GI tag status.


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।