Current Affairs || 07 June 2024
करेंट अफेयर्स || 07 जून 2024
🔴 Quiz No.01👇
राजाजी नेशनल पार्क बाघ अभयारण्य में भारत का पहला बायोस्फीयर बनाया गया है, यह नेशनल पार्क किस राज्य में अवस्थित है?
✅ Ans:- उत्तराखंड
🔴 Quiz No.02👇
हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में एक अनोखी नीली चींटी की खोज की गई है?
✅ Ans:- अरुणाचल प्रदेश
🔴 Quiz No.03👇
हाल ही में किस IIT के शिक्षकों और छात्रों की एक टीम ने एक अग्नि बचाव सहायक ड्रोन विकसित किया है?
✅ Ans:- आईआईटी, धारवाड़
🔴 Quiz No.04👇
हाल ही में किसने विज्ञापनदाताओं/विज्ञापन एजेंसियों द्वारा विज्ञापन जारी करने से पहले स्व-घोषणा अनिवार्य की है?
✅ Ans:- सर्वोच्च न्यायालय
🔴 Quiz No.05👇
वर्तमान समय में भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान (National Park) हैं?
✅ Ans:- 106
🔴 Quiz No.06👇
वर्ष 2024 के आम चुनाव में __ सीट पर ‘नोटा’ को 2,18,674 वोट मिलें हैं। जोकि भारत में अब तक नोटा को मिले वोटों में सर्वाधिक है।
✅ Ans:- इंदौर
🔴 Quiz No.07👇
हाल ही में किस देश के प्रतिनिधिमंडल ने वन्यजीव संरक्षण पर भारत के बाघ प्राधिकरण के साथ समझौता किया है?
✅ Ans:- केन्या
🔴 Quiz No.08👇
वर्तमान में कितने भारतीय कंपनियों का मूल्य 8 ट्रिलियन रुपये से अधिक है?
✅ Ans:- 06
🔴 Quiz No.09👇
चर्चित टोंगा-हुंगा हापाई ज्वालामुखी किस महासागर में अवस्थित हैं?
✅ Ans:- प्रशांत महासागर
🔴 Quiz No.10👇
मुख्य चुनाव के अनुसार भारत ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव में__मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
✅ Ans:- 64.2 करोड़
🔴 Quiz No.11👇
हाल ही में 2023-24 में भारत को किस देश से सर्वाधिक FDI प्राप्त हुआ है?
✅ Ans:- सिंगापुर
🔴 Quiz No.12👇
किस बैंक ने जून 2024 में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण में सहयोग करने के लिए इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
✅ Ans:- पंजाब नैशनल बैंक
🔴 Quiz No.13👇
हाल ही में अडानी वन और किस बैंक ने साथ मिलकर को–ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट अडानी वन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड और अडानी वन प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं?
✅ Ans:- आईसीआईसीआई बैंक
🔴 Quiz No.14👇
प्रत्येक वर्ष किस तारीख को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है?
✅ Ans:- 07 जून को
🔴 Quiz No.15👇
बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने हेतु किस वर्ष “शिवाजी उत्सव” की शुरुआत की थी?
✅ Ans:- वर्ष 1894 में