Current Affairs || 07 May 2024
करेंट अफेयर्स || 07 मई 2024
🔴 Quiz No.01👇
पहले एशियाई प्राप्तकर्ता, रवीन्द्रनाथ टैगोर को किस वर्ष साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
✅ Ans:- वर्ष 1913 में
🔴 Quiz No.02👇
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में _में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले नौवें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की है।
✅ Ans:- बांग्लादेश
🔴 Quiz No.03👇
हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम में कितने देशों प्रतिनिधि शामिल हुए?
✅ Ans:- 23 देश
🔴 Quiz No.04👇
किस कंपनी ने गुजरात और राजस्थान में 750 मेगावाट की निर्माणाधीन सौर परियोजनाओं के लिए पांच अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक संघ से 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्त प्राप्त किया है?
✅ Ans:- अडानी ग्रीन एनर्जी
🔴 Quiz No.05👇
हाल ही में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट, “इकोनॉमिक आउटलुक” में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आर्थिक विकास दर का अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
✅ Ans:- 6.6%
🔴 Quiz No.06👇
हाल ही में किसने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया?
✅ Ans:- नागेश कपूर
🔴 Quiz No.07👇
किस बैंक ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किए गए दो नए क्रेडिट कार्ड ‘Pi’ और ‘Phi’ का अनावरण करने के लिए बेंगलुरु स्थित वित्तीय सेवा प्रदाता ANQ के साथ साझेदारी की है?
✅ Ans:- यस बैंक
🔴 Quiz No.08👇
“वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक” रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
✅ Ans:- IMF (International Monetary Fund)
🔴 Quiz No.09👇
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस राज्य के आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी?
✅ Ans:- उत्तर प्रदेश
🔴 Quiz No.10👇
हाल ही में किस देश ने अंडर-23 फुटबॉल टीम ने दूसरी बार AFC अंडर -23 एशियाई कप जीतकर इतिहास में अपना नाम रिकॉर्ड किया?
✅ Ans:- जापान
🔴 Quiz No.11👇
हाल ही में किस समाचार पत्र ने छठी अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र डिज़ाइन प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार जीते?
✅ Ans:- द हिंदू (The Hindu)
🔴 Quiz No.12👇
भारत के CAG ने लेखा परीक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के महालेखा परीक्षक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
✅ Ans:- नेपाल
🔴 Quiz No.13👇
हाल ही में किसको यूनिसेफ (UNICEF) भारत की नेशनल एंबेसडर बनाया गया है?
✅ Ans:- करीना कपूर
🔴 Quiz No.14👇
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्त्तव्यों और शक्तियों से संबंधित है?
✅ Ans:- अनुच्छेद 149
🔴 Quiz No.15👇
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष या यूनिसेफ़ की स्थापना किस वर्ष संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा की गयी थी?
✅ Ans:- वर्ष 1946