Current Affairs || 10 July 2024
करेंट अफेयर्स || 10 जुलाई 2024
10 July 2024 | Current Affairs One Liner
🔴 Quiz No.01👇
हाल ही में आयी WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है।
According to the recent WHO report, Bangladesh is the most polluted country in the world.
🔴 Quiz No.02👇
हाल ही में ‘सहकार से समृद्धि कार्यक्रम’ गांधीनगरआयोजित हुआ है।
Recently ‘Sahakar Se Samridhi Program’ was organized in Gandhinagar.
🔴 Quiz No.03👇
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महिला उद्यमियों के लिए लाइसेंस शुल्क में 80% तक की छूट दी है।
Recently, Union Minister Piyush Goyal has given up to 80% relaxation in license fee for women entrepreneurs.
🔴 Quiz No.04👇
हाल ही में ‘आपदा प्रबंधन’ में क्रांति लाने के लिए जापान देश ने ALOS-4 उपग्रह लांच किया है।
Recently, Japan has launched ALOS-4 satellite to bring revolution in ‘disaster management’.
🔴 Quiz No.05👇
हाल ही में 75वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव इंफाल आयोजित किया गया है।
Recently the 75th State Level Van Mahotsav was organized in Imphal.
🔴 Quiz No.06👇
हाल ही में ‘अपनी सेना को जाने’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम लेहशुरू हुआ है ।
Recently a three-day program on the topic ‘Know Your Army’ has started in Leh.
🔴 Quiz No.07👇
हाल ही में ख़बरों में रहा डूरंड कप फुटबॉल खेल से संबंधित है।
The Durand Cup, which has been in news recently, is related to the game of football.
🔴 Quiz No.08👇
हाल ही में NCPCR ने झारखंड राज्य में अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया है।
Recently NCPCR has declared mica mines in Jharkhand state as ‘child labour-free’.
🔴 Quiz No.09👇
हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान आयोजित की जायेगी।
Recently Champions Trophy will be organized in Pakistan.
🔴 Quiz No.10👇
हाल ही में ज. मोहम्मद मुस्ताक केरल हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
Recently JMohammed Mustaq has been appointed the acting Chief Justice of Kerala High Court.
🔴 Quiz No.11👇
हाल ही में रूस देश ने 2033 तक कक्षीय स्टेशन के लिए मंजूरी दी है।
Recently, Russia has given approval for the orbital station by 2033.
🔴 Quiz No.12👇
हाल ही में जॉन सीना कुश्ती सुपरस्टार ने ‘इन रिंग प्रतियोगिता’ से संन्यास की घोषणा की है।
Recently wrestling superstar John Cena has announced his retirement from ‘in ring competition’.
🔴 Quiz No.13👇
हाल ही में असम राज्य में स्थित अहोम ‘मोइदम’ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की सिफारिश की है।
Recently, Ahom ‘Moidam’ located in the state of Assam has been recommended to be included in the UNESCO World Heritage List.
🔴 Quiz No.14👇
हाल ही में ध्रुव सितवाला ने बिलियर्ड्स में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
Recently Dhruv Sitwala has won the Asian Championship title in Billiards.
🔴 Quiz No.01👇
हाल ही में कुश्ती में विनेश फोगाट ने स्पेन ग्रांड प्रिक्स में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
Recently in wrestling, Vinesh Phogat has won the gold medal in the women’s 50 kg category at the Spain Grand Prix.