Current Affairs || 10 October 2024
करेंट अफेयर्स || 10 अक्टूबर 2024
10 October 2024 | Current Affairs One Liner in Hindi & English
🔴 Quiz No.01👇
हर वर्ष 9 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ (World Post Day) मनाया जाता है।
Every year on October 9, World Post Day is celebrated worldwide.
🔴 Quiz No.02👇
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में ‘भारतीय जनता पार्टी’ (BJP) को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है।
In the Haryana Assembly Elections 2024, the Bharatiya Janata Party (BJP) has won a majority.
🔴 Quiz No.03👇
‘जॉन एच. होपफील्ड’ और ‘जेफ्री ई. हिंटन’ को आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के माध्यम से मशीन लर्निंग को सक्षम करने वाली मूलभूत खोजों और आविष्कारों के लिए भौतिकी में वर्ष 2024 का ‘नोबेल पुरस्कार’ दिया जाएगा।
John H. Hopfield and Geoffrey E. Hinton will be awarded the Nobel Prize in Physics 2024 for their fundamental discoveries and inventions that enabled machine learning through artificial neural networks.
🔴 Quiz No.04👇
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ‘कैस सैयद’ ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।
Tunisia’s President Kais Saied has won re-election to the presidency for the second consecutive term.
🔴 Quiz No.05👇
राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ ने अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ को सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
President Droupadi Murmu has honored actor Mithun Chakraborty with the highest award in cinema, the Dadasaheb Phalke Award.
🔴 Quiz No.06👇
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘महाराष्ट्र’ में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
On October 9, Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone for development projects worth over ₹7,600 crore in Maharashtra through video conferencing.
🔴 Quiz No.07👇
भारतीय विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ IFS अधिकारी ‘संजीव कुमार सिंगला’ को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।
The Indian Ministry of External Affairs has appointed senior IFS officer Sanjeev Kumar Singla as India’s next Ambassador to France.
🔴 Quiz No.08👇
हिमाचल प्रदेश में नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए ‘संकल्प’ पहल की शुरुआत की गई है।
The Sankalp initiative has been launched in Himachal Pradesh to combat drug trafficking.
🔴 Quiz No.09👇
चौथी ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 पदक तालिका में भारत ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
In the 4th ISSF Junior World Championship 2024, India secured the top position in the medal tally.
🔴 Quiz No.10👇
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ‘सनथ जयसूर्या’ को श्रीलंका क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
Former Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya has been appointed as the head coach of the Sri Lankan cricket team.
🔴 Quiz No.11👇
जम्मू-कश्मीर चुनाव में ‘नेशनल कांफ्रेंस’ और ‘कांग्रेस’ गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है।
In the Jammu and Kashmir elections, the National Conference and Congress alliance won a majority.
🔴 Quiz No.12👇
पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय विशाखापत्तनम में 8 अक्टूबर से ‘मालाबार अभ्यास 2024’ शुरू किया गया है।
The Malabar Exercise 2024 commenced on October 8 at the Eastern Naval Command headquarters in Visakhapatnam.