करेंट अफेयर्स || 11 अप्रैल 2024

Current Affairs || 11 April 2024

करेंट अफेयर्स || 11 अप्रैल 2024


🔴 Quiz No.01👇

किस एयरलाइंस ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के साथ दक्षिण भारत के लिए बेंगलुरु को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

✅ Ans:- एयर इंडिया


🔴 Quiz No.02👇

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस शहर के प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए एक व्यापक जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम शुरू किया है?

✅ Ans:- नई दिल्ली


🔴 Quiz No.03👇

भारतीय __खिलाड़ी सुमित नागल ने 35वीं रैंकिंग वाले माटेओ अर्नाल्डी को हहराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

✅ Ans:- टेनिस


🔴 Quiz No.04👇

वर्चुअल एटीएम (VATM) सुविधा शुरू करने के लिए किस बैंक ने पेमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है?

✅ Ans:- जे. एंड के. बैंक


🔴 Quiz No.05👇

इंडियन एयरलाइंस की स्थापना कब की गयी थी?

✅ Ans:- 15 जून, 1953 को


🔴 Quiz No.06👇

हाल ही में किस भारतीय नौसेना जहाज को नौसेना स्टाफ के प्रमुख द्वारा ‘ऑन–द–स्पॉट यूनिट प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया?

✅ Ans:- INS शारदा


🔴 Quiz No.07👇

किस देश ने पुरुष हांगकांग सेवन्स 2024 का खिताब जीता है?

✅ Ans:- न्यूजीलैंड


🔴 Quiz No.08👇

इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (IPEF) द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

✅ Ans:- सिंगापुर


🔴 Quiz No.09👇

संगीत नाटक अकादमी _ तक देश के अलग-अलग शक्तिपीठों में ‘शक्ति-संगीत और नृत्य का महोत्सव’ आयोजित कर रही है।

✅ Ans:- 09 से 17 अप्रैल


🔴 Quiz No.10👇

हॉकी इंडिया (HI) ने घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन 30 अप्रैल से 10 मई तक किस शहर में होगा?

✅ Ans:- रांची


🔴 Quiz No.11👇

हाल ही में सब-मीटर रेजोल्यूशन उपग्रह लॉन्च करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी कौन बनी है?

✅ Ans:- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड


🔴 Quiz No.12👇

मातृ स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य भारत सरकार ने किस वर्ष 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने की घोषणा की थी?

✅ Ans:- वर्ष 2003


🔴 Quiz No.13👇

विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 की थीम है:

✅ Ans:- “अनुसंधान को सशक्त बनाना, दक्षता बढ़ाना एक होम्योपैथी संगोष्ठी”


🔴 Quiz No.14👇

हाल ही में चर्चा में रहे रणनीतिक रक्षा गठबंधन AUKUS में कौन-सा देश शामिल है?

✅ Ans:- जापान


🔴 Quiz No.15👇

मुख्य निर्वाचन आयुक्त व अन्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितना वर्ष है?

✅ Ans:- 06 वर्ष


अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।