Current Affairs || 15 May 2024
करेंट अफेयर्स || 15 मई 2024
🔴 Quiz No.01👇
हाल ही में किस बैंक ने घोषणा की है कि वह 1 जून 2024 को ग्राहकों के निष्क्रिय खाते बंद कर देगा?
✅ Ans:- पंजाब नेशनल बैंक
🔴 Quiz No.02👇
हाल ही में हवा से CO2 निकालने का दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में लगाया गया है?
✅ Ans:- आइसलैंड
🔴 Quiz No.03👇
हाल ही में चर्चा में रहा सोनाई रूपाई वन्यजीव अभयारण्य भारत के किस राज्य में स्थित एक संरक्षित क्षेत्र है?
✅ Ans:- असम
🔴 Quiz No.04👇
हाल ही में किसने ड्रोन दीदी योजना के तहत दो पायलट परीक्षण करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है?
✅ Ans:- महिंद्रा लिमिटेड
🔴 Quiz No.05👇
भारत की लोक कला और जनजातीय परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी “स्वदेश” का आयोजन __में किया गया।
✅ Ans:- दुबई
🔴 Quiz No.06👇
हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) को मई 2024 में रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए किस संगठन से मंजूरी मिल गई है?
✅ Ans:- आईआरडीएआई
🔴 Quiz No.07👇
हाल ही में किस देश की संसद ने कैदियों को सेना में शामिल करने के लिए विधेयक पारित किया है?
✅ Ans:- यूक्रेन
🔴 Quiz No.08👇
चर्चा में रहा चाबहार बंदरगाह ओमान की खाड़ी के तट पर दक्षिण-पूर्वी__में स्थित एक बंदरगाह है।
✅ Ans:- ईरान
🔴 Quiz No.09👇
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस तिथि को “विश्व फुटबॉल दिवस” घोषित किया गया है?
✅ Ans:- 25 मई
🔴 Quiz No.10👇
हाल ही में RBI ने किसको कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?
✅ Ans:- आर लक्ष्मी कंठ राव
🔴 Quiz No.11👇
हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड फॉर काउंटर टेररिज्म में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है?
✅ Ans:- भारत
🔴 Quiz No.12👇
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस कमीशन की सिफारिशों के आधार पर की गई थी?
✅ Ans:- हिल्टन यंग कमीशन
🔴 Quiz No.13👇
हाल ही में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PM-EAC) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1950- 2015 के बीच भारत में हिंदुओं के जनसंख्या प्रतिशत में कितने की कमी आई है?
✅ Ans:- 7.82%
🔴 Quiz No.14👇
पाकिस्तान सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए भारतीय सेना को कब पहला हर्मीस-900 ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा?
✅ Ans:- 18 जून
🔴 Quiz No.15👇
हाल ही पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर इतिहास रच दिया है, वे किस देश से संबंधित हैं?
✅ Ans:- नेपाल