Current Affairs || 17 April 2024
करेंट अफेयर्स || 17 अप्रैल 2024
🔴 Quiz No.01👇
हाल ही में किसने ‘एशिया डेवलपमेंट आउटलुक रिपोर्ट’ जारी की है?
✅ Ans:- एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank)
🔴 Quiz No.02👇
रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और रियल एस्टेट लेन-देन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से RERA कानून कब लाया गया?
✅ Ans:- वर्ष 2016 में
🔴 Quiz No.03👇
एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक (ADB) बैंक की स्थापना कब की गयी थी?
✅ Ans:- वर्ष 1966 में
🔴 Quiz No.04👇
आतंकवाद से मुकाबले पर भारत-फ्रांस संयुक्त कार्य समूह की 16वीं बैठक 15 अप्रैल 2024 को कहाँ आयोजित की गई?
✅ Ans:- नई दिल्ली में
🔴 Quiz No.05👇
निम्नलिखित में कहाँ 11 से 16 अप्रैल तक एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 आयोजित की जा रही है?
✅ Ans:- बिश्केक में
🔴 Quiz No.06👇
हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने कहाँ जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम शुरू किया है?
✅ Ans:- दिल्ली में
🔴 Quiz No.07👇
ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) किस देश के प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की है?
✅ Ans:- सिंगापुर
🔴 Quiz No.08👇
हाल ही में शोधकर्ताओं द्वारा जारी शोध के अनुसार, भारत साइबर अपराध में किस स्थान पर है?
✅ Ans:- दसवें
🔴 Quiz No.09👇
हीमोफीलिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
✅ Ans:- 17 अप्रैल को
🔴 Quiz No.10👇
भारत ने किस वर्ष तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन हासिल करने की घोषणा की है?
✅ Ans:- 2030
🔴 Quiz No.11👇
भारत सरकार द्वारा 2024-25 वर्षों के लिए कैप्टिव एवं वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों द्वारा कोयला उत्पादन हेतु क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
✅ Ans:- 170 मिलियन टन
🔴 Quiz No.12👇
हाल ही में ईरान ने इजराइल के खिलाफ किस ऑपरेशन के तहत सैकड़ों सैनिक और मिसाइलें लॉन्च की हैं?
✅ Ans:- ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस
🔴 Quiz No.13👇
किस वर्ष डॉ. अम्बेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
✅ Ans:- 31 मार्च 1990 को
🔴 Quiz No.14👇
हाल ही में किस देश ने अंगारा–A5 अंतरिक्ष रॉकेट का परीक्षण किया है?
✅ Ans:- रूस
🔴 Quiz No.15👇
निम्नलिखित में कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय के केंद्र सरकार और एक या अधिक राज्य सरकारों के मध्य विवाद निपटारे हेतु मूल क्षेत्राधिकार से संबंधित है?
✅ Ans:- अनुच्छेद 131