Current Affairs || 19 October 2024
करेंट अफेयर्स || 19 अक्टूबर 2024
🔴 Quiz No.01👇
Recently, what percentage increase in dearness allowance of central employees has been approved by the Central Government?
हाल ही ने केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी की मंजूरी दी है?
A. 03%
B. 06%
C. 09%
D. 15%
✅ Ans:- [A]
🔴 Quiz No.02👇
According to NCRB Report, 2024, what is the percentage annual increase in student suicide cases in India?
NCRB रिपोर्ट, 2024 के अनुसार भारत में छात्र आत्महत्या के मामलों में सालाना कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
A. 02%
B. 04%
C. 06%
D. 08%
✅ Ans:- [B]
🔴 Quiz No.03👇
Recently, India has provided a loan of Rs 487 crore in its own currency for the first time to which country for ‘Water Pipeline Replacement Project’?
हाल ही में भारत ने किस देश को ‘जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना’ के लिए पहली बार अपनी मुद्रा में 487 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है?
A. नेपाल
B. भूटान
C. मालदीव
D. मॉरीशस
✅ Ans:- [D]
🔴 Quiz No.04👇
Recently the Indian Council of Medical Research has developed a handheld X-ray machine to detect which disease?
हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् ने किस बीमारी का पता लगाने के लिए हाथ में पकड़ी जाने वाली एक्स-रे मशीन विकसित की है?
A. पोलियो
B. चेचक
C. टीबी
D. मलेरिया
✅ Ans:- [C]
🔴 Quiz No.05👇
When has SEBI recently announced the launch of ‘Liquidity Window Facility’ to overcome the liquidity crunch in the corporate bond market?
हाल ही के SEBI ने कब से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में तरलता की कमी को दूर करने के लिए ‘लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी’ शुरु करने की घोषणा की है?
A. 25 अक्टूबर
B. 30 अक्टूबर
C. 01 नवंबर
D. 15 नवम्बर
✅ Ans:- [C]
🔴 Quiz No.06👇
Who recently organized the ‘International Methanol Symposium and Exhibition’ in New Delhi?
हाल ही में किसके द्वारा नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया?
A. डीआरडीओ
B. नीति आयोग
C. वित्त मंत्रालय
D. सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय
✅ Ans:- [B]
🔴 Quiz No.07👇
Where recently was the formation of “India-Türkiye Friendship Association” announced to strengthen India-Turkey relations?
हाल ही में कहां भारत–तुर्की संबंध को मज़बूत करने के लिए “भारत-तुर्की मैत्री संघ” के गठन की घोषणा की गई?
A. इस्तांबुल में
B. अंकारा में
C. हैदराबाद में
D. तिरुवंतपुरम में
✅ Ans:- [C]
🔴 Quiz No.08👇
Recently Nikita Porwal of _ has won the title of ‘Miss India 2024’. हाल ही में _ की निकिता पोरवाल ने ‘मिस इंडिया 2024’ का खिताब जीता है।
A. उत्तर प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. मध्य प्रदेश
D. राजस्थान
✅ Ans:- [C]
🔴 Quiz No.09👇
With which platform has the Government of India launched the “Save from fraud” campaign on October 18, 2024?
भारत सरकार ने 18 अक्टूबर, 2024 को किस प्लेटफॉर्म के साथ “धोखाधड़ी से बचो” अभियान शुरु किया है?
A. गूगल
B. मेटा
C. एक्स(ट्विटर)
D. इनमें से कोई नहीं
✅ Ans:- [B]
🔴 Quiz No.10👇
In which country has President Draupadi Murmu been awarded an honorary doctorate degree in Political Science?
किस देश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजनीति विज्ञान में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
A. अल्जीरिया में
B. मलावी में
C. दक्षिण अफ़्रीका में
D. मॉरिटानिया में
✅ Ans:- [A]
🔴 Quiz No.11👇
Recently, the Supreme Court has declared Section 6A of the Citizenship Act, which provides citizenship to the immigrants of which state, as constitutional?
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य के प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने वाली नागरिकता अधिनियम की धारा 6A को संवैधानिक बताया है?
A. असम
B. मेघालय
C. अरूणाचल प्रदेश
D. सिक्किम
✅ Ans:- [A]
🔴 Quiz No.12👇
Recently in which state has the government given approval to NABARD to start 35 projects?
हाल ही मे सरकार ने किस राज्य में नाबार्ड को 35 परियोजनाओ को शुरू करने को मंजूरी दे दी है?
A. उत्तर प्रदेश
B. कर्नाटक
C. केरल
D. हिमाचल प्रदेश
✅ Ans:- [D]
🔴 Quiz No.13👇
According to the report of FAO, who is most affected by the damage caused by climate change?
FAO की रिपोर्ट के अनुसार, कौन जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान से सर्वाधिक प्रभावित है?
A. शहरी जनसंख्या
B. ग्रामीण जनसंख्या
C. ग्रामीण किसान
D. तटीय क्षेत्र की जनसंख्या
✅ Ans:- [C]
🔴 Quiz No.14👇
Which is the last country to join the recently discussed Shanghai Cooperation Organization (SCO)?
हाल ही में चर्चा में रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में शामिल होने वाला अंतिम देश कौन सा है?
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. उज़्बेकिस्तान
D. ईरान
✅ Ans:- [D]
🔴 Quiz No.15👇
Recently, according to the new guidelines, the use of which word has been banned in the advertising of brands?
हाल ही में नए दिशा निर्देशों के अनुसार ब्रांड्स के विज्ञापन में किस शब्द के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है?
A. सस्टेनेबल
B. नेचुरल
C. ऑर्गेनिक
D. उपरोक्त सभी
✅ Ans:- [D]
19 October 2024 | Current Affairs One Liner in Hindi & English
🔴 Quiz No.01👇
प्रतिवर्ष 18 अक्टूबर को ‘विश्व रजोनिवृत्ति दिवस’(World Menopause Day) मनाया जाता है।
Every year on October 18, World Menopause Day is observed globally.
🔴 Quiz No.02👇
भारत ने मॉरीशस को ‘जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना’ के लिए 487 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया है।
India has provided over ₹487 crore in loans to Mauritius for the Water Pipeline Replacement Project.
🔴 Quiz No.03👇
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का 20वां वार्षिक उत्सव ‘IIC अनुभव कला का उत्सव’ 18 अक्टूबर से नई दिल्ली में होगा।
The 20th Annual Festival of the India International Centre, titled ‘IIC Anubhav: A Celebration of Art, will take place in New Delhi starting October 18.
🔴 Quiz No.04👇
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आयकर नियमों में संशोधन किए हैं।
The Central Board of Direct Taxes has amended income tax rules for salaried employees.
🔴 Quiz No.05👇
निशानेबाजी विश्व कप फाइनल में भारत के विवान कपूर ने 17 अक्टूबर को ट्रेप स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
In the Shooting World Cup Finals, India’s Vivaan Kapoor won a silver medal in the trap event on October 17.
🔴 Quiz No.06👇
प्रसिद्ध अभिनेता देबराज रॉय का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Renowned actor Debaraj Roy passed away at the age of 69.
🔴 Quiz No.07👇
उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता कानून की ‘धारा 6A’ को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया है।
The Supreme Court upheld the constitutional validity of Section 6A of the Citizenship Act.
🔴 Quiz No.08👇
SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के जरिए डेट सिक्योरिटीज में ‘लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी’ शुरू करने का ऐलान किया है।
SEBI announced the launch of a Liquidity Window Facility for debt securities through stock exchange mechanisms.
🔴 Quiz No.09👇
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।
Union Minister Nitin Gadkari inaugurated the International Methanol Symposium and Exhibition organized by the NITI Aayog in New Delhi on October 17.
🔴 Quiz No.10👇
भारत के अर्जुन एरिगैसी ने शतरंज मास्टर्स कप जीता है।
India’s Arjun Erigaisi won the Chess Masters Cup.