Current Affairs || 23 February 2024
👉 हाल ही में भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास कौन सा हुआ है?
(A) ऑपरेशन ट्राइडेंट
(B) वरुण व्यायाम करें
(C) मिलन ✅
(D) ऑपरेशन ट्रोपेक्स
👉 हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अष्टलक्ष्मी कहाँ शुरू हुई?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) गुवाहाटी ✅
(D) नई दिल्ली
👉 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगे ?
(A) फ्रांस
(B) ग्रीक ✅
(C) इटली
(D) ईरान
👉 हाल ही में IBSA द्वारा स्थापित गरीबी और भूख उन्मूलन कोष में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान किसने दिया है?
(A) अमेरिका
(B) भारत ✅
(C) चीन
(D) रूस
👉 हाल ही में विश्व चिंतन दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 21 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 22 फरवरी ✅
(D) 19 फरवरी
👉 हाल ही में बहुप्रतीक्षित “INDUS-X शिखर सम्मेलन” कहाँ शुरू हुआ है?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली ✅
(D) बैंगलोर
👉 हाल ही में भारत में 9 विकास परियोजनाओं के लिए 232.2 बिलियन येन ऋण कौन देगा?
(A) अमेरिका
(B) जापान ✅
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया
👉 हाल ही में अरुणाचल प्रदेश ने अपना 38वां राज्य दिवस कब मनाया हैं?
(A) 18 फरवरी
(B) 20 फरवरी ✅
(C) 21 फरवरी
(D) 19 फरवरी
👉 हाल ही में किस राज्य ने अपना 37 वा राज्य दिवस मनाया है ?
(A) मिजोरम ✅
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) झारखंड
👉 हाल ही में नौकरियों और शिक्षा में 10% कोटा के लिए मराठा आरक्षण विधेयक पारित किसने किया हैं?
(A) बिहार सरकार
(B) उत्तरप्रदेश सरकार
(C) मध्यप्रदेश सरकार
(D) महाराष्ट्र सरकार ✅
👉 हाल ही में अंतरिक्ष क्षेत्र में महिलाओं के लिए “कल्पना फ़ेलोशिप” शुरू करने की घोषणा किसने की हैं?
(A) जेह एयरोस्पेस, आंध्रप्रदेश
(B) निरीक्षण, ठाणे महाराष्ट्र
(C) स्काईरूट एयरोस्पेस, हैदराबाद ने ✅
(D) इंड्रोन्स, मुम्बई महाराष्ट्र
👉 हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक में संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में किसे पुनः नामित किया हैं?
(A) K.V.S.मणियन ✅
(B) मि. अशोक वासवानी
(C) मि. एस एकाम्बरम
(D) स्वामीनाथन
👉 हाल ही में भारत मे श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी 23% से बढ़कर कितना हो गयी हैं?
(A) 30%
(B) 32%
(C) 35%
(D) 37% ✅
👉 हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ महिला कौशल विकास पहल शुरू की है?
(A) मणिपुर ✅
(B) छत्तीसगढ़
(C) उड़ीसा
(D) भोपाल
👉 हाल ही में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किस खिलाड़ी को लोकसभा चुनाव के लिए राज्य आइकॉन के रूप में नियुक्त किया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) यसस्वी जयसवाल
(C) शुभमन गिल ✅
(D) सूर्या कुमार यादव
👉 हाल ही में किसने 77 वें BAFTA अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है ?
(A) Maestro
(B) पुअर थिंग्स
(C) ओपेनहाइमर ✅
(D) ADIDAS
👉 हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(A) फ़िनलैंड
(B) फ्रांस ✅
(C) डेनमार्क
(D) ग्रीक
👉 हाल ही में सुहानी भटनागर का निधन हुआ है वे कौन थी ?
(A) अभिनेत्री ✅
(B) गायक
(C) पत्रकार
(D) वैज्ञानिक
👉 हाल ही में 11वें अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) चंडीगढ़ ✅
(D) भोपाल
👉 हाल ही में किसने सशस्त्र बलों के उपयोग के लिए भारत का पहला जासूसी उपग्रह बनाया हैं ?
(A) Digantara
(B) TASL ✅
(C) Agnikul
(D) ISRO