करेंट अफेयर्स || 26 फरवरी 2024

Current Affairs || 26 February 2024

👉 हाल ही में त्रिपक्षीय नौसैन्य “अभ्यास दोस्ती” का 16वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) दमन
(B) मालदीव ✅
(C) मुम्बई
(D) तमिलनाडु

👉 हाल ही में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) बैंकॉक ✅
(B) भारत
(C) लंदन
(D) कनाडा

👉 हाल ही में किस देश द्वारा निर्मित “ओडीसियस चंद्र लैंडर (IM-1 लैंडर)” ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की हैं?
(A) अमेरिका ✅
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

👉 हाल ही में पहली बार “फ़्रोज़ेन लेक मैराथन” का आयोजन कहाँ किया गया हैं?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख ✅
(C) उत्तराखंड
(D) शिमला

👉 हाल ही में “आयुष समग्र कल्याण केंद्र” का उद्घाटन किसने किया हैं?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) द्रोपदी मुर्मू
(C) अमित शाह
(D) डी.वाई. चंद्रचूड़ ✅

👉 हाल ही में गूगल के “Gmail” की तरह “XMail” को कौन लॉन्च करेगा?
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) एलन मस्क ✅
(C) सुंदर पिचाई
(D) एडम मस्सोरी

👉 हाल ही में वाराणसी में ₹13000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत किसने की हैं?
(A) राजनाथ सिंह
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) द्रोपदी मुर्मू
(D) नरेंद्र मोदी ✅

👉 हाल ही में उत्तरप्रदेश में पहला “कछुआ संरक्षण रिजर्व” किस जिले में स्थापित किया जाएगा?
(A) गोंडा जिला ✅
(B) हापुड़ मेरठ
(C) बुलंदशहर
(D) कानपुर

👉 हाल ही में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती कब मनायी जाएगी?
(A) 22 फरवरी
(B) 23 फरवरी
(C) 24 फरवरी ✅
(D) 25 फरवरी

👉 हाल ही में भारत का पहला गति शक्ति अनुसंधान चेयर IIM कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) शिमला में
(B) शिलांग, मेघालय में ✅
(C) सिक्किम
(D) पांडुचेरी

👉 हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अलोक कुमार सिन्हा
(B) ए एस राजीव ✅
(C) अमिताभ कान्त
(D) संजय अग्रवाल

👉 हाल ही में किस आईआईटी ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन पायलट प्रशिक्षण सुविधा की शुरुआत की है?
(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी मुंबई
(C) आईआईटी गुवाहाटी ✅
(D) आईआईटी कानपुर

👉 हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने है?
(A) कुलदीप यादव
(B) रविचंद्रन अश्विन ✅
(C) रविन्द्र जडेजा
(D) मोहम्मद सिराज

👉 हाल ही में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे?
(A) महाराष्ट्र ✅
(B) गोवा
(C) गुजरात
(D) पंजाब

👉 हाल ही में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहां किया जायेगा?
(A) ढाका
(B) भारत
(C) काठमांडू
(D) कोलंबो ✅

👉 हाल ही में टाइम मैग्जीन 2024 ने किसको वीमेन पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है?
(A) लीना नायर ✅
(B) ग्रेटा गार्निंग
(C) कोको गौफ
(D) लुई फिलिप्स

👉 हाल ही में माल्टा’ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला कौन सा देश बना है?
(A) 110 वां
(B) 119 वां ✅
(C) 120 वां
(D) 125 वां

👉 हाल में आगरा मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया?
(A) मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन ✅
(B) बटेश्वर मन्दिर मेट्रो स्टेशन
(C) राम मंदिर मेट्रो स्टेशन
(D) जानकी मंदिर रेलवे स्टेशन

👉 हाल ही में साइबर क्राइम रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया भर में कौनसे स्थान पर हैं?
(A) 71वें
(B) 72वें
(C) 75वें
(D) 80वें ✅

👉 हाल ही में कहाँ दुनियां की सबसे ऊंची जमी हुई झील मैराथन का आयोजन किया गया है ?
(A) जम्मू
(B) शिमला
(C) लद्दाख ✅
(D) बेंगलुरु

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।