करेंट अफेयर्स || 28 फरवरी 2024

Current Affairs || 28 February 2024

करेंट अफेयर्स || 28 फरवरी 2024

👉 हाल ही में ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया है?
✅ ANS. 26 फरवरी

👉 हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है?
✅ ANS. लखनऊ

👉 हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है ?
✅ ANS. जैसलमेर

👉 हाल ही में पंकज उधास का निधन हुआ है वे कौन थे?
✅ ANS. सिंगर

👉 हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनीं हैं ?
✅ ANS. गीता बत्रा

👉 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?
✅ ANS. सिवकम

👉 हाल ही में सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
✅ ANS. नेपाल

👉 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है ?
✅ ANS. द्वारका

👉 हाल ही में साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं ?
✅ ANS. पाकिस्तान

👉 हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है ?
✅ ANS. SIDBI

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।