Current Affairs || 29 February 2024
करेंट अफेयर्स || 29 फरवरी 2024
🔴1. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के प्रावधान कब लागू होंगे?
(A) 1 जुलाई, 2025
(B) 1 जुलाई, 2024 ✅
(C) 1 जनवरी, 2024
(D) 31 दिसंबर, 2024
🔴2. हाल ही में पंकज उदास का निधन हुआ, वे कौन थे ?
(A) गायक ✅
(B) अभिनेता
(C) डायरेक्टर
(D) वैज्ञानिक
🔴3. भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है?
(A) स्वच्छता एटम
(B) होमोसेप एटम ✅
(C) रोबोक्लीनर 1.0
(D) सैनिटेक प्रो
🔴4.गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामांकित किया गया है?
(A) 4 ✅
(B) 5
(C) 6
(D) 7
🔴5. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) स्पेन ✅
(D) भारत
🔴6. T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?
(A) कुशल मल्ल
(B) जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ✅
(C) डेविड मिलर
(D) रोहित शर्मा
🔴7. तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी हैं?
(A) इंग्लैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) न्यूजीलैंड ✅
(D) आयरलैंड
🔴8. विश्व की पहली वैदिक घड़ी भारत के किस राज्य में स्थापित की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश ✅
(C) राजस्थान
(D) अरुणाचल प्रदेश
🔴9. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) शिमला
(B) चंडीगढ़ ✅
(C) श्रीनगर
(D) जयपुर
🔴10. हाल ही में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” कब मनाया गया है?
(A) 23 फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 28 फरवरी ✅
(D) 27 फरवरी
🔴11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा ✅
(D) झारखंड
🔴12. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है ?
(A) जयपुर
(B) लखनऊ ✅
(C) वाराणसी
(D) बेंगलुरु
🔴13. हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है ?
(A) NDB
(B) ADB
(C) सिडबी ✅
(D) IMF
🔴14. हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू है ?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर ✅
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
🔴15. हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनीं हैं ?
(A) गीता बत्रा ✅
(B) अदिति स्वामी
(C) जैसिंथा कल्याण
(D) अश्विनी वैष्णव
🔴16. हाल ही में आयी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गयी है ?
(A) 04%
(B) 06%
(C) 05% ✅
(D) 02%
🔴17. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है ?
(A) द्वारका ✅
(B) वाराणसी
(C) विशाखापट्टनम
(D) भोपाल
🔴18. हाल ही में श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं ?
(A) ईरान
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान ✅
(D) भारत
🔴19. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम ✅
(C) नागालैंड
(D) उत्तर प्रदेश
🔴20. हाल ही में सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
(A) भारत
(B) श्री लंका
(C) नेपाल ✅
(D) भूटान
वन लाइनर प्रश्न – करेंट अफेयर्स || 29 फरवरी 2024
🔴 निम्नलिखित में किसने 27 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए.एम. खानविलकर को नया लोकपाल अध्यक्ष नियुक्त किया है?
✅ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने
🔴 फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) G7 शिखर सम्मेलन के दौरान वर्ष 1989 में स्थापित एक अंतर-सरकारी निकाय है। इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
✅ पेरिस
🔴 विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 26 फ़रवरी को कहाँ शुरू हुआ है, जो 29 फ़रवरी तक चलेगा?
✅अबू धाबी
🔴 सर सी. वी. रमन ने “रमन प्रभाव” पर अपने काम के लिए किस वर्ष भौतिकी में नोबेल पुरस्कार जीता था?
✅1928
🔴 नवीनतम घरेलू उपभोक्ता व्यय के अनुसार भारत का गरीबी स्तर__से कम हो गया है।
✅ 05 %
🔴 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में कहाँ पहले “राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य भारत सम्मेलन-2024” का उद्घाटन किया है?
✅ नई दिल्ली में
🔴 हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने किस विश्वविद्यालय को श्रेणी-1 का दर्जा दिया, जो बिहार के विश्वविद्यालयों के लिए एक अग्रणी उपलब्धि है?
✅बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय
🔴 हाल ही में भारत से यात्रा को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने पांच साल का बहु-प्रवेश वीजा पेश किया है?
✅ यूएई
🔴 रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा देश के पहले गोला बारूद विनिर्माण परिसर का अनावरण निम्नलिखित में कहां किया गया है?
✅ कानपुर
🔴 26 फरवरी, 2024 को 554 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास किया गया, अमृत भारत स्टेशन योजना निम्न में से किस वर्ष प्रारंभ की गई थी?
✅ 2023
🔴 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी 2024 को कहाँ दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी अनाज भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया?
✅ दिल्ली में
🔴 वर्ष 2024 एक ‘लीप ईयर’ है, लीप ईयर (अधिवर्ष) का जनक किसे कहा जाता है?
✅ जूलियस सीजर
🔴 गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामित किया गया है?
✅ 04
🔴 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
✅ स्पेन
🔴 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को किस राज्य में स्थापित दुनिया की पहली ‘वैदिक घड़ी’ का अनावरण करेंगे?
✅ मध्य प्रदेश