Current Affairs || 31 May 2024
करेंट अफेयर्स || 31 मई 2024
🔴 01👇
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने तमिलनाडु में भारत के पहले ‘मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क’ का निर्माण शुरू करने की घोषणा की है।
🔴 02👇
हाल ही में फिशर मेडिकल वेंचर्स कंपनी ने भारत की पहली स्वदेशी मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (MRI) प्रणाली का घरेलू स्तर पर निर्माण किया है।
🔴 03👇
भारतीय शांति सैनिक मेजर राधिका सेन को 2023 का प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर अधिवक्ता पुरस्कार मिलेगा।
🔴 04👇
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड ने 28 मई को इंडसइंड बैंक के सहयोग से एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है।
🔴 05👇
हाल ही में डब्ल्यूएचओ संगठन ने ‘वॉक द टॉक‘ योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया है।
🔴 06👇
एक ही सीज़न में तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला पूर्णिमा श्रेष्ठ हैं।
🔴 07👇
प्रतिवर्ष 29 मई को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
🔴 08👇
हाल ही में साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत 44वां CISO प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली आयोजित किया गया।
🔴 09👇
हाल ही में नासा स्पेस एजेंसी ने ध्रुवीय जलवायु परिवर्तन की जानकरी हेतु पहला छोटा जलवायु उपग्रह लॉन्च किया है।
🔴 10👇
हाल ही में मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र पर IUCN ने रिपोर्ट जारी किया है, भारत के मैंग्रोव आवरण में सबसे बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल राज्य का है।