भूगोल से संबंधित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्न (Geography related questions for all competitive exams)

भूगोल से संबंधित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्न (Geography related questions for all competitive exams)

भूगोल से संबंधित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्न (Geography related questions for all competitive exams)

1. विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?
Ans – Nepal

2. भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन किस महीने में होता है ?
Ans – जून के प्रथम सप्ताह में

3 भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?
Ans – गोंड जनजाति

4. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है ?
Ans – ब्रह्मपुत्र

5. भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी है ?
Ans – दामोदर परियोजना, जिसकी स्थापना 1948 में हुई

6. देवदार वृक्ष सामान्‍यत: किस तरह के स्‍थान में पाए जाते हैं ?
Ans – समशीतोष्‍ण पहाड़ी वन

7. वृद्ध गंगा या दक्षिण की गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?
Ans – गोदावरी

8. बांदीपुर अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में हैं ?
Ans – कर्नाटक

9. विश्‍व में सबसे गहरी झील कौन-सी है ?
Ans – बैकाल झील (साइबेरिया में)

10. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में स्थित है ?
Ans – मेघालय

11. भारत के किस राज्‍य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?
Ans – केरल

12. किस ग्रह के चारों ओर स्‍पष्‍ट वलय है ?
Ans – शनि

13. पाक स्‍ट्रेट किन देशों को जोड़ता है ?
Ans – भारत – श्रीलंका

14. भूकम्‍प तथा इससे सम्‍बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्‍ययन किस नाम से जाना जाता है ?
Ans – सेस्‍मोलॉजी

15. ग्रीष्म ऋतु में असम राज्य में चलने वाली तीर्व आद्र हवाएं क्या कहलाती हैं ?
Ans – नॉर्वेस्टर

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।