Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड 10वीं का पर्चा लीक, दो सेंटर्स पर परीक्षा रद्द

Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड 10वीं का पर्चा लीक, दो सेंटर्स पर परीक्षा रद्द Haryana Board Paper Leak: Haryana Board 10th paper leaked, exam canceled at two centers

Haryana Board Paper Leak: Haryana Board 10th paper leaked, exam canceled at two centers

Haryana Board 10th Paper Leak:

पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव ने खुद एग्‍जाम सेंटर पर रेड की. चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक स्‍टूडेंट और कमरे में ड्यूटी कर रहे इंविजिलेटर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया.

बोर्ड परीक्षाओं को किसी भी गड़बड़ी से मुक्‍त बनाने के लिए प्रशासन के कदम फेल होते दिख रहे हैं. हरियाणा में जारी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कल मंगलवार को हिंदी का पेपर लीक हो गया. इसके बाद 2 परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

कक्ष निरीक्षक पर भी केस दर्ज

मामला सोनीपत जिले के गोहाना इलाके के जागसी और मुरथल के ताजपुर का है. पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव ने खुद एग्‍जाम सेंटर पर रेड की. चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक स्‍टूडेंट और कमरे में ड्यूटी कर रहे इंविजिलेटर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया.

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।