राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Important information related to Rajasthan)
✅राजस्थान का स्थापना दिवस : 30 मार्च (वर्ष 1949)
✅राजस्थान की राजधानी : जयपुर (1727 ई० में महाराज सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित व वास्तुकार विद्याधर द्वारा डिजाइन किया गया है)
✅राजस्थान की राजभाषा या राज्यभाषा : हिन्दी
✅राजस्थान का राज्य वृक्ष : खेजड़ी
वैज्ञानिक नाम : प्रोसोपिस सिनेरारिआ (Prosopis cineraria)
✅राजस्थान का राजकीय पुष्प : रोहिड़ा (Tecomella)
वैज्ञानिक नाम : टेकोमेला एंड्यूलाटा (Tecomella undulata)
✅राजस्थान का राजकीय पशु : ऊँट (Camel) और चिंकारा (Indian gazelle)
ऊँट का वैज्ञानिक नाम : कमेलस (Camelus)
चिंकारा का वैज्ञानिक नाम : गैज़ेला बेनेटी (Gazella bennettii)
✅राजस्थान का राजकीय पक्षी : गोडावण (Great Indian Bustard)
वैज्ञानिक नाम : अर्दओटिस निग्रिसेप्स (Ardeotis nigriceps)
✅राजस्थान का राज्य खेल : बास्केटबॉल
✅राजस्थान का प्रवेश द्वार : भरतपुर
✅राजस्थान का पेरिस : जयपुर
✅राजस्थान का कश्मीर : उदयपुर
✅जल महलों की नगरी : डींग (भरतपुर)
✅राजस्थान की सबसे लम्बी नदी : चम्बल
✅राजस्थान का नृत्य : घूमर
✅राजस्थान का राज्य गीत : केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश
राजस्थान की भौगोलिक संरचना/क्षेत्रफल सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी
भौगोलिक क्षेत्रफल : 3,42,239 वर्ग कि.मी.
देश के क्षेत्रफल का प्रतिशत भाग : 10.41%* (1/10 भाग)
क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में स्थान : प्रथम
राजस्थान की लम्बाई (उत्तर से दक्षिण) : 826 कि.मी.
राजस्थान की चौड़ाई (पूर्व से पश्चिम) : 869 कि.मी.
राजस्थान की आकृति (Shape) : विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus)
राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई : 1070 कि.मी.
पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले राजस्थान के सीमावर्ती जिले : गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
राजस्थान की स्थलीय सीमा की लंबाई : 5,920 कि.मी.
राजस्थान का मरुस्थलीय भाग (कुल क्षेत्रफल का) : 58 प्रतिशत
राजस्थान की स्थिति (निरपेक्ष) : राजस्थान, देश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश तथा 69°30′ पूर्वी देशान्तर से 78°18′ पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। कर्क रेखा राजस्थान के दक्षिण से बांसवाड़ा जिले को छूती हुई निकलती है।
राजस्थान की स्थिति (सापेक्षिक) : राजस्थान के उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में हरियाणा, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तथा पश्चिम में पाकिस्तान हैं।
राजस्थान की जलवायु : उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु
राजस्थान की वनस्पति : उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ी
क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला : जैसलमेर (34,401 वर्ग कि.मी.)
क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला : धौलपुर (3,034 वर्ग कि.मी.)
राजस्थान की जनसँख्या सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान की कुल जनसंख्या (2011) : 6,85,48,437
पुरुष जनसंख्या : 3,55,50,997
महिला जनंसख्या : 3,29,97,440
2001-2011 के दौरान जनसंख्या में हुई वृद्धि : 21.3 %
राजस्थान का जनसंख्या घनत्व : 200 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
राजस्थान का लिंगानुपात (प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) : 928
राजस्थान की साक्षरता दर (कुल) : 66.1 %
पुरुष साक्षरता दर : 79.2 %
महिला साक्षरता दर : 52.1 %
राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला (2001-2011 के दौरान) : बाड़मेर (32.5 %)
राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला (2001-2011 के दौरान) : गंगानगर (10.0 %)
राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला : जयपुर (595 व्यक्ति/प्रति वर्ग कि.मी.)
राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला : जैसलमेर (17 व्यक्ति/प्रति वर्ग कि.मी.)
राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला : डूंगरपुर (994)
राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला : धौलपुर (846)
जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला : जयपुर (66,26,178)
जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला : जैसलमेर (6,69,919)
राजस्थान का प्रथम सम्पूर्ण साक्षरता वाला आदिवासी जिला : डूंगरपुर
राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला : कोटा (76.6 %)
राजस्थान का सबसे कम साक्षरता वाला जिला : जालौर (54.9 %)
राजस्थान में सबसे अधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला : झुंझुनूं (86.9 %)
राजस्थान में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला : प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा (69.5 %)
राजस्थान में सबसे अधिक महिला साक्षरता वाला जिला : कोटा (65.9 %)
राजस्थान में सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला : जालौर (38.5 %)
राजस्थान का प्रथम सम्पूर्ण साक्षर जिला : अजमेर
अनुसूचित जनजाति जनसंख्या में भारत में राजस्थान का स्थान : छठा
राजस्थान की जनजातियों में सर्वाधिक संख्या : मीणा जनजाति
राजस्थान में द्वितीय प्रमुख जनजाति : भील
जनजातियों की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जिला : उदयपुर
जनघनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान : चौबीसवाँ
पन्द्रह लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की संख्या : 21 (2011)
राजस्थान की शासन/प्रशासन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान में जिलों की संख्या : 33
राजस्थान में नगरपालिकाओं की संख्या : 184 (2011)
राजस्थान में तहसीलों की संख्या : 325 (2015)
राजस्थान में पंचायत समितियों की संख्या : 295 (2011)
राजस्थान में कुल गांवों की संख्या : 44,794 (2011)
राजस्थान में संभागों की संख्या : 7
राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर : अरावली पर्वत श्रेणियों में स्थित गुरुशिखर (सिरोही) (1722 मीटर)
राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान : माउंट आबू (सिरोही)
राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला : झालावाड़
राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला/स्थान : चुरू
राजस्थान में स्थित विश्व की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला : अरावली (कुल लंबाई 692 कि.मी. व राजस्थान में 550 कि.मी.)
राजस्थान में विधान सभा सीट : 200
राजस्थान में लोक सभा सीट : 25
राजस्थान में राज्य सभा सीट : 10
राजस्थान लोक सेवा आयोग स्थित है : अजमेर
राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित है : जोधपुर
राजस्थान राजस्व मंडल (गठन 1-1-1949) : अजमेर
राजस्थान का एकमात्र परमाणु विद्युत गृह : रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
1959 में भारत में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई : नागौर
राजस्थान में स्थित हवाई अड्डे : जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर
सर्वाधिक निर्यात की वस्तुएँ : आभूषण, जवाहरात व हस्तकला की वस्तुएँ
राजस्थान का सबसे प्रमुख उद्योग : सूती वस्त्र उद्योग
राजस्थान का एकमात्र खुला विश्वविद्यालय : कोटा
राजस्थान में कार्य सहभागिता दर : 42.11 %
पुरुष कार्य सहभागिता दर : 50.07 %
महिला कार्य सहभागिता दर : 33.48 %
राजस्थान में ग्रामीण लोगों की कार्य सहभागिता दर : 45.94 %
राजस्थान में नगरीय लोगों की कार्य सहभागिता दर : 29.56 %