सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Important question and answer for all competitive exams)

दैनिक सामान्य ज्ञान (Daily General Knowledge)

1. सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ?
👉उत्तर -कपिलदेव

2. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
👉उत्तर – 12

3. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
👉उत्तर -1901

4. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ?
👉उत्तर -टका

5. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?
👉उत्तर – सिलिकन की

6. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?
👉उत्तर -खगोलीय दूरी की

7. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?
👉उत्तर – 4°C पर

8. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?
👉उत्तर – 20,000 हर्ट्ज से अधिक

9. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
👉उतर – होमो सेपियन्स

10. ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
👉उत्तर – दादा भाई नैरोजी

11. भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
👉उतर -पश्चिमी बंगाल

12. भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ?
👉उतर -पुष्कर (राजस्थान)

13. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?
👉उतर -रैबीज या हाइड्रोफोबिया

14. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
👉उतर -उपराष्ट्रपति

15. दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?
👉उतर – मैडम मैरी क्यूरी

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।