मानव शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

मानव शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Important questions and answers related to human body

मानव शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Important questions and answers related to human body

🔴 लाल रक्त कण (Red Blood Cells) का निर्माण होता है ??
✅ अस्थिमज्जा में

🔴 लाल रक्त कण का जीवन काल ?
✅ 120 दिन

🔴 श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) का जीवन काल ?
✅ 1 से 4 दिन

🔴 श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) को कहा जाता है ?
✅ ल्यूकोसाइट (Leukocytes)

🔴 लाल रक्त कण (Red Blood Cells) को कहा जाता है ?
✅ एरिथ्रोसाइट (Erythrocytes)

🔴 शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
✅ हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland )

🔴 मनुष्य (Human) की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
✅ O

🔴 मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
✅ AB

🔴 रक्तचाप (Blood Pressure) मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
✅ स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer)

🔴 ‘ब्लड बैंक (Blood Bank) ‘ कहलाता है ?
✅ प्लीहा (Spleen)

🔴 भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
✅ मुख से

🔴 पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
✅ छोटी आँत (Small Intestine) में

🔴 पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
✅ यकृत Liver द्वारा

🔴 विटामिन ‘ए‘ (Vitamin ‘A’) संचित होता है ?
✅ यकृत में

🔴 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Largest Gland) ?
✅ यकृत (Liver)

🔴 सबसे छोटी ग्रंथि (Small Gland) (मास्टर ग्रंथि) ?
✅ पिट्यूटरी (Pituitary)

🔴 मनुष्य में पसलियाँ (Ribs) की संख्या होती है ?
✅ 12 जोड़ी

🔴 शरीर में हड्डियों (Bones) की कुल संख्या है ?
✅ 206

🔴 शरीर में मांसपेशियों (Muscles) की कुल संख्या ?
✅ 639

🔴 लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम (Enzyme) होता है ?
✅ टायलिन (Taylin)

🔴 लिंग निर्धारण कहाँ से होता है ?
✅ पुरूष क्रोमोसोम (Men Chromosomes) पर

🔴 मनुष्य का हृदय (Human Heart) होता है ?
✅ चार कोष्ठीय

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।