भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और उनकी घोषण तिथि – Important schemes of Government of India and their announcement dates

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और उनकी घोषण तिथि - Important schemes of Government of India and their announcement dates

भारत सरकार सभी स्‍तरों पर समय समय पर समाज के अनुप्रस्‍थ वर्ग के लिए कल्‍याण योजनाओं की घोषण करती है। ये योजनाएं केन्‍द्रीय, राज्‍य विशिष्‍ट अथवा केन्‍द्र एवं राज्‍यों के बीच एक संयुक्‍त गठबंधन हो सकती है।

इस खण्‍ड में, हमने आपको सरकार की अनेक कल्‍याण योजनाओं तथा उनके पहलुओं, जिनके अर्हक लाभानुभोगी, लाभों की किस्‍म, योजना ब्‍यौरे इत्‍यादि शामिल हैं, के बारे में सूचना का सहज तथा एकल बिंदु अभिगम उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया है।

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और उनकी घोषण तिथि –
Important schemes of Government of India and their announcement dates

🔴 नीति आयोग ✅ 1 जनवरी 2015

🔴 ह्रदय योजना ✅ 21 जनवरी 2015

🔴 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं ✅ 22 जनवरी 2015

🔴 सुकन्या समृद्धि योजना ✅ 22 जनवरी 2015

🔴 मुद्रा बैंक योजना ✅ 8 अप्रैल 2015

🔴 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ✅ 9 मई 2015

🔴 अटल पेंशन योजना ✅ 9 मई 2015

🔴 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ✅ 9 मई 2015

🔴 उस्ताद योजना (USTAD) ✅ 14 मई 2015

🔴 प्रधानमंत्री आवास योजना ✅ 25 जून 2015

🔴 अमरुत योजना(AMRUT) ✅ 25 जून 2015

🔴 स्मार्ट सिटी योजना ✅ 25 जून 2015

🔴 डिजिटल इंडिया मिशन ✅ 1 जुलाई 2015

🔴 स्किल इंडिया मिशन ✅ 15 जुलाई 2015

🔴 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ✅ 25 जुलाई 2015

🔴 नई मंजिल ✅ 8 अगस्त 2015

🔴 सहज योजना ✅ 30 अगस्त 2015

🔴 स्वावलंबन स्वास्थ्य योजना ✅ 21 सितंबर 2015

🔴 मेक इन इंडिया ✅ 25 सितंबर 2015

🔴 इमप्रिण्ट इंडिया योजना ✅ 5 नवंबर 2015

🔴 स्वर्ण मौद्रीकरण योजना ✅ 5 नवंबर 2015

🔴 उदय योजना (UDAY) ✅ 5 नवंबर 2015

🔴 वन रैंक वन पेंशन योजना ✅ 7 नवंबर 2015

🔴 ज्ञान योजना ✅ 30 नवंबर 2015

🔴 किलकारी योजना ✅ 25 दिसंबर 2015

🔴 नगामि गंगे, अभियान का पहला चरण आरंभ ✅ 5जनवरी 2016

🔴 स्टार्ट अप इंडिया ✅ 16 जनवरी 2016

🔴 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ✅ 18 फरवरी 2016

🔴 सेतु भारतम परियोजना ✅ 4 मार्च 2016

🔴 स्टैंड अप इंडिया योजना ✅ 5 अप्रैल 2016

🔴 ग्रामोदय से भारत उदय अभियान ✅ 14अप्रैल 2016

🔴 प्रधानमंत्री अज्वला योजना ✅ 1 मई 2016

🔴 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ✅ 31 मई 2016

🔴 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना ✅ 1 जून 2016

🔴 नगामी गंगे कार्यक्रम ✅ 7 जुलाई 2016

🔴 गैस फॉर इंडिया ✅ 6 सितंबर 2016

🔴 उड़ान योजना ✅ 21 अक्टूबर 2016

🔴 सौर सुजला योजना ✅ 1 नवंबर 2016

🔴 प्रधानमंत्री युवा योजना ✅ 9 नवंबर 2016

🔴 भीम एप ✅ 30 दिसंबर 2016

🔴 भारतनेट परियोजना फेज ✅ 2 ✅ 19 जुलाई 2017

🔴 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ✅ 21 जुलाई 2017

🔴 आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना ✅ 21 अगस्त 2017

🔴 प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य ✅ 25 सितंबर 2017

🔴 साथी अभियान ✅ 24 अक्टूबर 2017

🔴 दीनदयाल स्पर्श योजना✅ 3 नवंबर 2017

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।