भविष्य में इंसान सैकड़ों साल तक जवान रह सकता है!

भविष्य में इंसान सैकड़ों साल तक जवान रह सकता है! (In the future, humans may remain young for hundreds of years!)

भविष्य में इंसान सैकड़ों साल तक जवान रह सकता है! (In the future, humans may remain young for hundreds of years!)

ISS पर किए गए शोध बताते हैं कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (Microgravity ) में इंसान की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है। वैज्ञानिकों ने पाया कि अंतरिक्ष में कुछ खास जीन अधिक सक्रिय हो जाते हैं, जिससे Anti-Aging यानी बुढ़ापा रोकने वाली थैरेपी पर नए दरवाजे खुल सकते हैं।

यानि, अगर ये प्रयोग सफल हुए, तो भविष्य में इंसान सैकड़ों साल तक जवान रह सकता है!

नासा के ट्विन स्टडी में पाया गया कि अंतरिक्ष में रहने वाले एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली के टेलोमीर्स (Telomeres) – जो उम्र बढ़ने से जुड़े होते हैं – पृथ्वी पर रहने वाले उनके जुड़वां भाई मार्क केली की तुलना में लंबे हो गए। इसका मतलब यह है कि अंतरिक्ष में शरीर की बायोलॉजिकल एजिंग धीमी हो सकती है।

इस खोज ने एंटी-एजिंग और लॉन्ग-लाइफ थैरेपी पर नए दरवाजे खोल दिए हैं। अगर वैज्ञानिक माइक्रोग्रैविटी के असर को समझने और नियंत्रित करने में सफल हो जाते हैं, तो भविष्य में इंसानों की उम्र बढ़ाने और बुढ़ापा रोकने के लिए स्पेस थैरेपी भी संभव हो सकती है!

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।