प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य (Major Instruments and their Functions)

प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य (Major Instruments and their Functions)

🧿 बरोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुमंडलीय दाब की माप

🧿 सटेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हदय और फेफड़े की गति सुनने

🧿 कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हदय गति की जाँच

🧿 हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ दरव का आपेक्षित घनत्व

🧿 मनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पौधों की जड़ों के दाब की माप

🧿 रनगेज का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वर्षा का मापक

🧿 रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है ?
✅ भकम्प की तीव्रता की माप

🧿 फदोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ समुद्र की गहराई का मापक

🧿 एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ हवा की शक्ति तथा गति की माप

🧿 हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुमंडल की आर्द्रता की माप

🧿 सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
✅ भकम्प मापी यंत्र

🧿 सक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
✅ दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

🧿 आमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पहियों द्वारा तय की गई दूरी

🧿 करेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
✅ पौधों की वृद्धि की माप

🧿 टकोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ वायुयान की गति मापने में

🧿 सफिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
✅ रक्त दाब का मापक

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।