नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023), 5 मार्च को ही होगी परीक्षा : इस साल करीब 2.09 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

नीट पीजी 2023, 5 मार्च को ही होगी परीक्षा : इस साल करीब 2.09 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम NEET PG 2023, exam will be held on March 5 only : this year around 2.09 lakh students will appear

नीट पीजी 2023, 5 मार्च को ही होगी परीक्षा : इस साल करीब 2.09 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

NEET PG 2023, exam will be held on March 5 only : this year around 2.09 lakh students will appear

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी 2023 को स्थगित करने को लेकर लगाई गई याचिका के सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद यह साफ हो गया है कि इस साल यह पेपर 5 मार्च को ही होगा। इस साल करीब 2.09 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए हैं। हर साल नीट पीजी देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं काउंसलिंग 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। जिन छात्रों की इंटर्नशिप की कटऑफ डेट 15 जुलाई तक पूरी नहीं होगी, उन्हें भी प्रोविजनली काउंसलिंग में भाग लेने दिया जाएगा।

इंटर्नशिप की कटऑफ के कारण मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कई राज्यों के छात्र इंटर्नशिप की कट ऑफ तारीख के कारण नीट पीजी के लिए पात्र नहीं हो रहे थे। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ही नीट पीजी का आयोजन करेगा। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की करीब 64 हजार सीट्स हैं। मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सेंट्रल कोटे और 50 प्रतिशत सीटों पर स्टेट कोटे से दाखिला मिलता है। वहीं नीट यूजी की 15 प्रतिशत सीटों पर सेंट्रल और 85 फीसदी सीटों पर स्टेट कोटे से एडमिशन दिया जाता है। इस साल के लिए नीट यूजी की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी है। छात्रों को फॉर्म फिलिंग शुरू होने के साथ ही इंफॉर्मेशन ब्रोशर के जारी होने का इंतजार है।

एक लाख हुई एमबीबीएस सीटों की संख्या

एनएमसी ने देश में छह नए मेडिकल कॉलेजों को लैटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया है। अब ऐसे में देश में एमबीबीएस की सीटों की संख्या एक लाख से अधिक हाे गई है। राजस्थान में भी इस साल चार नए मेडिकल काॅलेज शुरू हुए हैं। इनमें गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज धाैलपुर, सिराेही, श्रीगंगानगर और चित्ताैड़गढ़ शामिल हैं। इनमें 100-100 सीट हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स

नीट पीजी के एडमिट कार्ड नेशनल बाेर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। छात्र वहां से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम के दौरान छात्र को एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। परीक्षा शहर व केंद्र की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर जारी कर दी गई है।

किस साल पीजी एंट्रेंस में कितने रजिस्ट्रेशन

साल स्टूडेंट्स
2018 1.34
2019 1.48
2020 1.67
2021 1.75
2022 2.06
2023 2.09

नोट- संख्या लाखों में

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।