भारत की जनगणना पर आधारित एक पंक्ति के प्रश्न
One Line Questions on Census of India
👇👇👇👇👇
🔴विश्व जनसँख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
✅ 11 जुलाई
🔴भारत की जनगणना का विषय किस सूचि में सम्मलित किया गया है ?
✅ संघ सूची
🔴जनसँख्या का अध्ययन क्या कहलाती है ?
✅ डेमोग्राफी
🔴भारतीय संविधान की किस धरा के अंतर्गत जनगणना का कार्य संघ सरकार को सौंपा गया है ?
✅ धारा 246
🔴भारत में पहली बार आंशिक जनगणना तात्कालीन गवर्नर लार्ड मेयो के काल में कब हुई थी ?
✅ 1972 में
🔴लार्ड रिपिन दॄारा नियमित प्राधिकृत रूप से पहली बार जनगणना कब करवाई गई ?
✅ 1881 में
🔴भारत के प्रथम जनगणना आयुक्त कौन थे ?
✅ हेनरी प्लाउडेन
🔴पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई थी ?
✅ 1931 में
🔴भारत में जनगणना का कार्य किसके निर्देश के अनुसार होता है ?
✅ गृह मंत्रालय के आधीन महापंजीयक या जनगणना आयुक्त के निर्देश के अनुसार
🔴भारत में 1911 – 1921 के दशक में जन्म वृद्धि दर न्यूनतम रही थी, इसीलिये इसे क्या कहा जाता है ?
✅ महाविभाजक वर्ष
🔴वर्ष 1951 में जन्म वृद्धि दर अधिकतम रही थी इसीलिये इसे क्या कहा जाता है ?
✅ लघु विभाजक वर्ष
🔴सवतंत्र भारत की पहली जनगणना कब हुई थी, जिसमें 14 सवाल सम्मलित किये गये थे ?
✅ 1951में
🔴भारत की प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत जनगणना कब की गई थी ?
✅ 2001 में
🔴 किस वर्ष की जनगणना भारत की 15 वी जनगणना थी ?
✅ 2011
🔴 किस वर्ष की जनगणना भारत की स्वतंत्रता के बाद की 7 वी जनगणना है ?
✅ 2011
🔴2011 की जनगणना में कुल कितने सवाल सम्मलित किये गये थे ?
✅ 29 सवाल
🔴 वर्ष 2011 की जनगणना के आयुक्त कौन थे ?
✅ सी चन्द्रमौली
🔴भारत में विश्व की कितना पतिशत जनसंख्या निवास करती है ?
✅ 17.5%
🔴भारत विश्व के केवल कितना प्रतिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
✅ 2.4%
🔴भारत की कुल जनसंख्या कितना है ?
✅ 121.5 करोड़
🔴विश्व की कुल जनसंख्या में भारत का प्रतिशत कितना है ?
✅ 17.5 %
🔴दशकीय जन्म वृद्धि दर कितना है ?
✅ 18.14 करोड़ (17.7% )
🔴वार्षिक जन्म वृद्धि दर कितना है ?
✅ 1.64%
🔴भारत में पुरुषों की जनसंख्या कितना है ?
✅ 62.31करोड़
🔴महिलाओं की जनसंख्या कितना है ?
✅ 58.47 करोड़
🔴सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य कौन है ?
✅ उत्तर प्रदेश (16.16%),महाराष्ट्र (9. 42%), बिहार (8. 07%)
🔴नयूनतम जनसंख्या वाले राज्य कौन है ?
✅ सिक्किम,मिजोरम ,अरुणाचल प्रदेश
🔴सर्वाधिक साक्षारता वाले राज्य कौन है ?
✅ केरल,मिजोरम,त्रिपुरा
🔴नयूनतम साक्षारता वाला राज्य कौन है ?
✅ बिहार
🔴सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है ?
✅ थाणे(महाराष्ट्र)
🔴नयूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन है ?
✅ दिवांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश )
🔴अधिक जिलो वाला राज्य कौन है ?
✅ उत्तरप्रदेश
🔴भारत की साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
✅ 74.0%
🔴परुष साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
✅ 82.14%
🔴महिला साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
✅ 65.46%
🔴सर्वाधिक साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
✅ केरल (93.9%), मिजोरम (91.6%)
🔴सर्वाधिक पुरष साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
✅ केरल (96.0 %), मिजोरम (93.7 %)
🔴सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
✅ केरल (92.0 %), मिजोरम (89.4 %)
🔴नयूनतम साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
✅ बिहार(63.8%), अरुणाचल प्रदेश (67%),राजस्थान ( 67.1%)
🔴नयूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
✅ बिहार (73.4%), अरुणाचल प्रदेश (73.7%), आंध्रप्रदेश (75.6%)
🔴नयूनतम महिला साक्षरता दर वाले राज्य कौन है ?
✅ राजस्थान – (52.7%), बिहार (53.3%),झारखंड (56.2%)
🔴सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन है ?
✅ सरचिप (मिजोरम)
🔴सर्वाधिक घनत्व वाले राज्य कौन है ?
✅ बिहार(1106 वर्ग किमी), प. बंगाल (1028 वर्ग किमी)
🔴नयूनतम घनत्व वाले राज्य कौन है ?
✅ अरुणाचल प्रदेश – 17व्यक्ति वर्ग किमी
🔴शिशु लिंगानुपात कितना है ?
✅ 919
🔴सर्वाधिक लिंगानुपात वाले राज्य कौन है ?
✅ केरल – 1084, तमिलनाडु – 996, आन्ध्र प्रदेश -993
🔴नयूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन है ?
✅ हरियाणा (879)
🔴सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन है ?
✅ माहे (पुदुचेरी) 1176
🔴नयूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन है ?
✅ दमन (533)