सामाजिक-धार्मिक आंदोलन

सामाजिक-धार्मिक आंदोलन Socio-Religious Movement

सामाजिक-धार्मिक आंदोलन

Socio-Religious Movement


🔴 ब्रह्म समाज
👉 1828 में
👉 राजा राम मोहन राय द्वारा
👉 कलकत्ता में
👉 सती प्रथा की समाप्ति में सहयोग
👉 एकेश्वरवाद पर बल


🔴 प्रार्थना समाज
👉 1867 में
👉 केशव चन्द्र सेन के सहयोग से
👉 आत्माराम पाडुरंग द्वारा
👉 बंबई में


🔴 सत्यशोधक समाज
👉 1873 में
👉 ज्योतिबा फुले द्वारा
👉 पुणे में
👉 महिलाओं, शूद्रों और दलितों का उत्थान और समर्थन करना


🔴 आर्य समाज
👉 1875 में
👉 दयानंद सरस्वती द्वारा
👉 बंबई में
👉 मुख्यालय–लाहौर
👉 सत्यार्थ प्रकाश” का प्रकाशन
👉 वेदों की ओर लौटो” का नारा


🔴 अलीगढ आंदोलन
👉 1875 में
👉 सर सैयद अहमद खान” द्वारा
👉 “मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना”
👉 मुस्लिम को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना


🔴 थियोसोफिकल सोसाइटी
👉 1875 में
👉 मैडम ब्लावात्स्की और कर्नल ओल्कोट द्वारा
👉 न्यूयॉर्क में
👉 बाद में एनी बीसेंट इससे जुड़ी
👉 1886 में मद्रास के अडयार में मुख्यालय स्थापित
👉 हिंदू धर्म, पारसी धर्म और बौद्ध धर्म जैसे प्राचीन धर्मों के पुनरुद्धार और मजबूती की वकालत


🔴 देव समाज
👉 1887 में
👉 शिव नारायण अग्निहोत्री द्वारा
👉 लाहौर में
👉 सभी जाति बंधनों को खारिज कर दिया


🔴 युवा बंगाल आंदोलन
👉 हेनरी विवियन डेरोजियो द्वारा
👉 डेरोज़ियों द्वारा पुराने और पतनशील रीति-रिवाजों, संस्कारों और परंपराओं पर हमला किया


🔴 रामकृष्ण मिशन
👉 1897 में
👉 स्वामी विवेकानंद द्वारा
👉 बेलूर में
👉 मानवीय राहत और सामाजिक कार्य पर बल

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।