संविधान निर्माता और भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने समाज के सभी वंचित वर्ग को शिक्षित और सशक्त बनाया और हमें न्याय और समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का विराट जीवन और उनके विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है।
The great life and thoughts of Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar are the center of our inspiration.
Constitution maker and Bharat Ratna, Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar ji educated and empowered all the deprived sections of the society and gave us such a progressive constitution based on justice and equality which worked to bind the country in the thread of unity.