UP Board Exam : योगी सरकार ने सख्त किए यूपी बोर्ड परीक्षा के नियम, नकल करते पकड़े गए तो छात्र तो लगेगी रासुका

UP Board Exam : योगी सरकार ने सख्त किए यूपी बोर्ड परीक्षा के नियम, नकल करते पकड़े गए तो छात्र तो लगेगी रासुका UP Board Exam : Yogi government has tightened the rules of UP board exam, students will be fined if caught cheating

UP Board Exam : Yogi government has tightened the rules of UP board exam, students will be fined if caught cheating

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के नियम और भी ज्यादा सख्त हो गए हैं। अगर कोई परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा जाता है तो उस पर रासुका यानी NSA लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही कंट्रोल रूम और स्ट्रॉन्ग रूम भी तैयार कराया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को और भी कड़ाई के साथ लागू करने की तैयारी में है। अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठा यूपी बोर्ड का कोई छात्र अगर नकल करता है तो उस पर NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं सामूहिक नकल की जानकारी मिलने पर फौरन परीक्षा को निरस्त करने के साथ ही परीक्षा केंद्र को भी डिबार कर दिया जाएगा। इस बार की परीक्षा में प्रश्न पत्र को रखने के लिए प्रिंसिपल के रूम से अलग एक कमरा तैयार किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सभी निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की लिस्ट जल्द से जल्द तैयार कर ली जाए। गौरतलब है कि अगले महीने 16 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा की तैयारी को लेकर महानिदेशक ने डीआईओएस मनोज कुमार और जॉइंट एजुकेशन डायरेक्टर आर. पी. शर्मा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया।

स्रोत : Nnavbharattimes

अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।