जीवाश्म ग्रह किस उपग्रह को कहा जाता है ?
सही उत्तर – चन्द्रमा
पृथ्वी के एकमात्र और सर्वाधिक निकटतम उपग्रह चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है।
वैज्ञानिकों के अनुसार चन्द्रमा पर कोई वातावरणीय हलचल नही है अतः वहां उपस्थित सभी वस्तुयें जीवाश्म के जैसे जस की तस हजारों वर्षों तक पड़ी रहती हैं इसलिए चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है।
अपने दोस्तों को शेयर करें, शिक्षा को फैलाएं और जन-जन को शिक्षित बनायें और देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अपना योगदान करें।